शनमुखप्रिया ने ट्रोलर्स को दिया जवाब- लोगों ने माइकल जैक्सन जैसे लेजेंड आर्टिस्ट को भी क्रिटिसाइज़ किया था
नई दिल्ली, छोटे पर्दे का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ इन दिनों विवादों में घिरा हुआ है। पहले सवाई भटट् की गरीबी पर लोगों ने सवाल उठाया, उसके बाद हाल ही में किशोर कुमार के स्पेशल एपिसोड के बाद शुरू हुआ विवाद अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है, उल्टा मेकर्स के सामने एक के बाद एक मुसीबत आकर खड़ी हो रही है। हाल ही शो की एक कंटेस्टेंट शनमुखप्रिया को लेकर एक विवाद शुरू हुआ और लोग उन्हें शो से बाहर निकालने की मांग करने लगे।
इस विवाद की शुरूआत तब हुई जब लेटेस्ट एपिसोड में शनमुखप्रिया ने अन्य कंटेस्टेंट आशीष कुलकर्णी के साथ ‘हमको सिर्फ तुमसे प्यार है’ गाना गाया। लोगों ने ये कहते शनमुखप्रिया के लिए अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की कि उन्होंने गाने की पूरी धुन ही बदल दी। यूजर्स ने कहा कि शनमुखप्रिया जो योडलिंग करती हैं वो सुनने में अच्छी नहीं उल्टा इरिटेटिंग लगती है, वो हर गाने को बिगाड़ देती हैं इसलिए उन्हें बाहर कर देना चाहिए। पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्रोलिंग का शिकार हो रहीं शनमुखप्रिया ने अब खुद इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और ट्रोलर्स को जवाब दिया है। कंटेस्टेंट का कहना है कि लोगों ने माइकल जैक्सन जैसे लेजेंड आर्टिस्ट को भी क्रिटिसाइज़ किया था।
शनमुखप्रिया ने कहा, ‘मुझे इस घटना के बारे में तब पता चला जब मेरे कुछ शुभचिंतकों ने मुझे इसके बारे में बताया। मैं ट्रोल्स को चुटकीभर नमक की तरह देखती हूं। बल्कि लोग तो माइकल जैक्सन जैसे महान आर्टिस्ट की भी आलोचना करते हैं। माइकल जैक्सन जैसे महान कलाकार को भी आलोचना झेलनी पड़ी थी। मैं सिर्फ म्यूज़िक को जानती हूं। मैं ये इसलिए कर रही हूं क्योंकि मुझे गाना और परफॉर्म करना पसंद है और मुझे लगता है कि काम बोलता है। मैं आगे आने वाले राउंड्स में भी अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगी’। वहीं इस बारे में बात करते हुए शनमुखप्रिया की मां ने कहा कि जो भी गाना कंटेस्टेंट्स गाते हैं वो उन्हें दिया जाता है वो इसे ख़ुद नहीं चुनते हैं।