रिकॉर्ड तोड़ टीकाकरण : सोमवार को उत्तराखंड में 54 हजार 386 व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई
संवाददाता, देहरादून। कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में 45 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को शामिल करने के बेहतर नतीजे दिखने लगे हैं। सोमवार को उत्तराखंड में 54 हजार 386 व्यक्तियों ने वैक्सीन लगवाई। एक दिन में प्रदेश में टीकाकरण का अब तक का यह सर्वाधिक आंकड़ा है।
प्रदेश में मैदान से लेकर पहाड़ तक आमजन में कोरोना टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह दिख रहा है। लोग स्वप्रेरणा से टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। टीकाकरण में लग रहा वक्त भी प्रदेशवासियों के इस महामारी को हराने के संकल्प के उत्साह को कम नहीं कर पा रहा। खासकर बुजुर्ग टीका लगवाने में सबसे आगे दिख रहे हैं। टीकाकरण के पश्चात केंद्र में बने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेते वक्त उनका आत्मविश्वास झलक रहा है। सोमवार को टीकाकरण केंद्रों पर सुबह ही वैक्सीन लगवाने के लिए कतार लग गई। निजी अस्पताल से लेकर सरकारी स्वास्थ्य इकाइयों तक में कमोबेश यही स्थिति रही।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 45 साल से अधिक उम्र के 53 हजार 370 व्यक्तियों को वैक्सीन लगी। इसके अलावा 672 फ्रंटलाइन वर्कर और 344 स्वास्थ्य कर्मियों को भी टीका लगा है। राज्य में अब तक एक लाख 45 हजार 289 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। वहीं, पांच लाख 80 हजार 56 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है। आने वाले दिनों में टीकाकरण अभियान और तेज होगा।
टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव
30 मार्च: 00
31 मार्च: 01
01 अप्रैल: 02
02 अप्रैल: 02
03 अप्रैल: 01
04 अप्रैल: 02
(औसतन 0.032 फीसद)