उत्तराखण्ड

रवीन्द्र सैनी का नया काव्य संग्रह कर्मयोगी डॉ नित्यानन्द को होगा समर्पित

देहरादून। कर्मयोगी डा० नित्यानंद को सर्मपित होगा रविंद्र सैनी का नया काव्य संग्रह MY UNRESTRAINED EMOTIONS रवीन्द्र सैनी प्रधानाचार्य एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर देहरादून जो कि पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी के जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व राज्यसभा सांसद भगत सिंह कोश्यारी के सांसद प्रतिनिधि शिक्षा,भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रह चुके हैं ने गत वर्ष विशिष्ट शैली में FROM THE CORE OF HEART पुस्तक लिखी जिसका विमोचन 28 दिसंबर 2017 को मुख्यमंत्री आवास में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत तथा अन्य महान विभूतियों के द्वारा भव्य कार्यक्रम में किया गया था|। पुस्तक में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाली 111 महान हस्तियों के ऊपर उनके नाम के प्रत्येक अक्षर से अंग्रेजी में कविताएं लिखी गई थी। इस दुर्लभ कविता संग्रह की सभी महान हस्तियों ने खूब प्रशंसा की। ऐसी शैली मे कभी पहले ऐसी पुस्तक नही लिखी गयी पुस्तक लेखन पर महान कलाकार अमिताभ बच्चन,शत्रुघ्न सिन्हा, भजन गायक,अनूप जलोटा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री राजनाथ सिंह,पूर्व मुख्यमंत्रियों बीसी खंडूरी, भगत सिंह कोश्यारी, डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, त्रिवेंद्र सिंह रावत, सरकार के मंत्री अरविंद पांडे, गायक जुबिन नौटियाल,बाबा रामदेव जी महाराज, उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एवं वर्तमान मुख्य सूचना आयुक्त उत्तराखंड शत्रुघ्न सिंह,आई ए एस डा०रणवीर सिंह,शिक्षाविद एस पी खाली जैसी तमाम महान हस्तियों ने लेखक की कविता लेखन प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी रवीन्द्र सैनी का मानना है कि कलम तलवार से भी अधिक शक्तिशाली होती है। सैनी की नई पुस्तक प्रकाशित होने जा रही है।यह पुस्तक छात्र-छात्राओं,युवा पीढ़ी तथा प्रौढौ के लिए भी रोचक एवं शिक्षाप्रद सिद्ध होगी। पुस्तक मे अधिकतर कविताएं अंग्रेजी मे होगीं परन्तु कुछ कविताएं हिंदी में भी होंगी पुस्तक में गीता का संदेश,महात्मा बुद्ध, सुभाष चंद्र बोस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विवेकानंद,डॉ अब्दुल कलाम के संदेश,प्रकृति, पर्यावरण, शिक्षा,उत्तराखंड राज्य उत्तराखंड में पलायन, सच्ची सुन्दरता, सच्ची खुशी, सच्ची मित्रता,आदर्श पुत्र ,आदर्श बेटी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, हृदय की पवित्रता, वर्तमान नेताओं पर व्यंग, मां, पिता, सफलता, समाज सेवा पर परोपकार, शांति, स्वच्छता, अध्यात्मवाद,प्रकृति, सफलता, ईमानदारी, जीवन तथा मृत्यु, सत्संग, गुरु तथा शिष्य संबंध,धरती मां,पर्यावरण, नैतिक मूल्य जैसे महत्वपूर्ण तथा संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण विषयों पर कविताएं होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button