national

मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा पेपर लीक होने से राज्य की बदनामी होती है

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा के रद होने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे काफी गंभीर और चिन्तनीय विषय बताया। मायावती ने कहा पेपर लीक होने से राज्य की बदनामी होती है, साथ ही युवाओं व बेरोजगारों के भविष्य छेड़छाड़ किया जा रहा है। बसपा सुप्रीमो ने यूपी सरकार से सवाल भी किया है।

बसपा सुप्रीमो का योगी सरकार पर हमला

मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- ‘यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने से सम्बन्धित परीक्षा का रद्द होना अति-गंभीर एवं चिन्तनीय। इससे राज्य व सरकार की बड़ी बदनामी के साथ ही युवाओं व बेरोजगारों का भविष्य खराब होकर उनका जीवन दाव पर लग जाता है।’

बसपा मुखिया मायावती ने योगी सरकार से सवाल किया- ‘यूपी आखिर कब पेपर लीक मुक्त प्रदेश होगा? सरकार इस ओर ध्यान दे।’

अखिलेश ने सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पुलिस भर्ती परीक्षा रद किए जाने के मामले पर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया। अखिलेश ने साफ तौर पर कहा कि सरकार की नीयत ही युवाओं को नौकरी देने की नहीं थी। सरकार की लापरवाही से पेपर लीक हुआ है।

उन्होंने कहा कि अगर नीयत साफ होती तो जिस समय पेपर लीक हुआ था, सरकार उसी समय सख्त कार्रवाई करती। आरओ एआरओ की परीक्षा में भी गड़बड़ी हुई है। इससे करोड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं। वह पूर्व सांसद रुबाब सईदा को श्रद्धांजलि देने पूर्व मंत्री यासर शाह के यहां आए थे।

सीएम योगी ने रद की थी परीक्षा

बता दें 24 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को निरस्त कर दिया था। साथ ही छह माह के भीतर दोबारा परीक्षा कराने का आश्वासन भी दिया था

एसटीएफ कर रही मामले की जांच

पुलिस भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक व नकल करते पकड़े गए व परीक्षा पास कराने का ठेका लेने वाले गिरोह पर एसटीएफ लखनऊ की टीम लगातार नजर बनाए हुए है। एसटीएफ अब तक पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने वाले पुलिसकर्मियों की भी हर गतिविधियों की निगरानी कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button