जानिए आपके शहर में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी, पढ़िए पूरी खरब
संवाददाता, देहरादून में हर रोज की ही तरह 26 मार्च 2021 को भी कई तरह की गतिविधियां जारी रहेंगी। जिलेभर में जगह-जगह होली का उल्लास नजर आ रहा है। होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा कई संगठन अपनी-अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। बात विकासनगर की करें तो यहां एनएसएस के विशेष शिविर जारी है। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।
देहरादून में खास
-महिला मंच का होली मिलन कार्यक्रम सरस्वती विहार स्थित कार्यालय में दोपहर 12 बजे।
-बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम देन वैली इंटर कॉलेज पंडितवाड़ी में दोपहर 12 बजे।
-डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मंडल की ओर से प्रकाश गार्डन निकट राजा राम मोहन राय जीएमएस रोड पर होली मिलन समारोह का आयोजन दोपहर बाद तीन बजे।
-संयुक्त ट्रेड यूनियंस संघर्ष समिति का धरना गांधी पार्क के गेट पर दोपहर 12 बजे।
-विवा की ओर से होटल वायसरॉय में होली मिलन समारोह शाम छह बजे से।
-उपनल कर्मियों की एकता विहार धरना स्थल पर आंदोलन स्थगित करने को बैठक, दोपहर 12 बजे।
-बिजली कर्मियों के चरणबद्ध आंदोलन के तहत माजरा सब स्टेशन पर गेट मीटिंग।
विकासनगर में खास
-पछवादून में एनएसएस के विशेष शिविर जारी।
-कोविड नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान।
हरिद्वार में खास
-कुंभ निर्माण कार्यों को लेकर मेलाधिकारी दीपक रावत करेंगे निरीक्षण।
-मेला आइजी संजय गुंज्याल आगामी शाही स्नानों को लेकर अधीनस्थों की लेंगे बैठक।