उत्तरप्रदेश

उत्‍तर प्रदेश में नकली शराब पीने से मौत का मामला एक बार फिर सामने आया, डीएम समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे

बुलंदशहर,  उत्‍तर प्रदेश में नकली शराब पीने से मौत का मामला एक बार फिर सामने आया है। बुलंदशहर के थाना गुलावठी में दो की मौत हो गई है। वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इसकी सूचना मिलते ही अधिकारियों में खलबली मच गई और मौके पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार समेत पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं गांव वालों की भारी भीड़ जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि या शराब एक प्रधान प्रत्‍याशी द्वारा बांटी गई थी। इस घटना से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

थाना गुलावठी क्षेत्र के गांव छपरावल में ठेके से नकली शराब लेकर पीने के बाद देर रात दो ग्रामीणों की मौत हो गई जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। दिन निकले ही घटना का पता चला तो हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व एसएसपी भारती सिंह पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल में जुट गए हैं। गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं चर्चा चल रही है कि प्रत्‍याशी द्वारा दी गई थी।

इनकी हुई मौत 

छपरावल निवासी अमजद(45) पुत्र हबीबी, नीटू (36) पुत्र ब्रह्म सिंह तथा 45 साल का राज कुमार ने गांव में देशी शराब के ठेके से खरीद कर शराब पी थी। पीने के बाद आधी रात को तीनों की तबियत खराब होने लगी। बिगड़ी हालत देख स्वजन तीनों को लेकर अस्पताल के लिए निकले तो रास्ते में ही अमजद व नीटू ने दम तोड़ दिया जबकि राज कुमार को भर्ती करवा दिया है। हालत उसकी भी गंभीर बनी हुई है। पता लगते ही बुधवार सुबह जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसएसपी भारती सिंह, जिला आबकारी अधिकारी व सीएमओ भी पहुंच गए। शराब अपमिश्रित थी या नहीं, इस बावत अभी कोई भी अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है।

प्रत्‍याशी द्वारा पिलाई गई थी शराब 

इस बात की गांव में चर्चा होने लगी है कि शराब प्रत्‍याशी द्वारा दी गई थी। जबकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं कुछ गांव के लोग यह भी कह रहे हैं कि शराब ठेके से लेकर तीनों ने पी थी। लेकिन एक तरफ यह भी चर्चा है कि प्रत्‍याशी द्वारा शराब दी गई थी। पुलिस इस जांच में जुटी हुई है।

चौथे चरण में है जिले में पंचायत चुनाव 

यूपी पंचायत चुनाव के दो चरण समाप्‍त हो गए हैं। लेकिन अभी बुलंदशहर की पंचायत चुनाव नहीं हुई है। यहां चौथे चरण में पंचायत चुनाव होना है। जिसके मद्देनजर प्रत्‍याशी चुनाव प्रचार में जोर शोर से जुटे हुए हैं। लेकिन इस घटना से पूरे प्रशासन में खलबली मची हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button