डिवाइडर के ऊपर चढ़ी बस, बड़ा हादसा होते-होते बचा
देहरादून। राजधानी देहरादून में उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब एक बस डिवाइडर के ऊपर चढ़ गर्इ। गनीमत रही कि इस दौरान बस के अंदर सवार लोगों को कोर्इ नुकसान नहीं पहुंचा।
दरअसल, अल्मोड़ा डिपो की ये बस सुबह पांच बजे आइएसबीटी से रवाना हुर्इ थी। देहरादून-हरिद्वार बाइपास में फ्लाईओवर के पास पहुंचते ही बस डिवाइडर के ऊपर चढ़ गर्इ। चालक गुलाब सिंह के मुताबिक रेलवे ओवर ब्रिज से उतरते ही सामने के कट से अंदर आ रही कार को बचाने के चक्कर में ये हादसा है।
बताया जा रहा है कि बस में चालक-परिचालक समेत पांच लोग सवार थे। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि बस को संभालने के लिए बस चालक ने काफी दूर से ही ब्रेक लगा दिए थे लेकिन बस डिवाइडर पर चढ़ गर्इ। आपको बता दें कि इस कट को लेकर जागरण ने पहले ही चेता दिया था, लेकिन अधिकारी फिर भी उदासीन बने रहे। गनीमत रही कि यहां पर बड़ा हादसा नहीं हुआ।