उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

ऊधम सिंह नगर/ हल्द्वानी- जिलाधिकारी डाॅ.नीरज खैरवाल ने आज देर सांय जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय सभी वार्डों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विगत एक माह में  चिकित्सालय में हुई डिलीवरी तथा रेफरल कैसों को की पूरी जानकारी कारणों सहित कैसवार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जाॅच में सर्जन के उपस्थित होने पर भी सीजेरियन डिलीवरी के कैस रेफरल करने पर सम्बन्धितों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने एनआरसी वार्ड में पंजिका का निरीक्षण दौरान मरीजों की डिस्चार्ज समरी रखने तथा मरीज की सेहत में हुए सुधार की पूरी जानकारी रखने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एनआरसी वार्ड के शौचालय में टंकी टूटी होने के कारण पानी टपकने को गंभीरता से लेते हुए सम्बन्धित ड्यूटी कार्मिक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही करने व स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। लेबर रूम/प्रसूति वार्ड के निरीक्षण के दौरान 09 महिलाओं में से 02 महिलाओं द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र की आशा द्वारा पूरा सहयोग न करने, व एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा पुष्टाहार उपलब्ध न कराने की शिकायत पर सम्बन्धित प्रकरणों की जाॅच करते हुए दोषी आशाओं के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को तथा आंगनबाड़ी से सम्बन्धित प्रकरण की जाॅच तत्काल करने के निर्देश सीडीपीओ को दिये।
जिलाधिकारी ने एक ही बेड शिशु के लेटने व माता के बेठकर आराम करने की व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए शिशुओं के लिए तत्काल किड बैडों की व्यवस्था करने, महिलाओं से गर्भावस्था के दौरान आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा दिये गये सहयोग व जानकारियों का पूरा ब्यौरा कैसवार उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने प्रत्येक मरीज से फीडबैक लेकर फीडबैक रिपोर्ट तैयार करते हुए उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमओं को दिये। जिलाधिकारी ने प्रसूति वार्ड में कार्यरत स्टाफ के विषय में सभी जानकारियाॅ सही पाये जाने पर सम्बन्धित स्टाफ की प्रशंसा की।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में भर्ती मरीज का कल से आज तक टेस्ट नही होने के कारणों की जाॅच करने, 02 मरीजों को दवाई बाहर से लिखने वाले डाॅक्टर के खिलाफ कार्यवाही करने, सम्बन्धित मरीजों के लिए फिर से दवाईयाॅ लिखने के निर्देश सीएमओ को दिये।
जिलाधिकारी ने बिना अनुमति अनुपस्थित पाये जाने पर सम्बन्धित पीएमएस का एक दिन का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने प्रसूति वार्ड में पंखा सही न पाये जाने, भवन की दीवारों पर पौधे उग आने, सफाई व्यवस्था दुरूस्त न होने पर चिकित्सालय मेंनेजर का एक दिन का वैतन काटने तथा निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों की जाॅच में दोषी पाये जाने पर तीन माह का वैतन रोकने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिये। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में लगे अग्निशमक यन्त्रों की जाॅच करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधिक समय से अस्पताल में कार्यरत स्टाफ का तत्काल स्थानान्तरण करने के निर्देश सीएमओ को दिये।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.शैलजा भट्ट सहित डाॅक्टर आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button