nationalराजनीतिक

धर्मेंद ने सांसद बेटे सनी देयोल को दी ऐसी नसीहत दी भगवंत मान से सीखो

 धर्मेंद ने सांसद बेटे सनी देयोल को दी ऐसी नसीहत तो हुए ट्रोल, कहा-भगवंत मान से सीखो

सदाबहार फिल्‍म अभिनेता धर्मेंद्र वीरवार को अपने एक ट्वीट से चर्चाओं में आ गए। उन्‍होंने सांसद बेटे सनी देयाेल को अजीब नसीहत दे डाली। उन्‍होंने सनी से कहा कि भगवंत मान से सीखो।

जालंधर, गुरदासपुर से पहली बार सांसद बने सनी देयोल किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में बने हुए हैैं। अब वह अपने पिता सदाबहार बॉलीवुड कलाकार धर्मेंद्र के एक ट्वीट से सुर्खियों में हैं। धर्मेद्र ने अपने सांसद बेटे को ट्वीट में अजीब और अप्रत्‍याशित नसीहत दे डाली। धर्मेंद्र ने सनी के लिए लिखा, भगवंत मान से सीखो। सांसद मान भारत माता की सेवा कर रहे हैं और उन्हें उन पर बहुत मान है।

चंद घंटों में ट्रोल हुआ ट्वीट, आम आदमी पार्टी के वालंटियरों ने भी पोस्ट को किया खूब री-ट्वीट

उनके इस ट्वीट के बाद लोग सनी के काम पर सवाल उठाने लगे, वहीं उन्होंने धर्मेंद्र की बतौर भाजपा नेता किसी विपक्ष के नेता की तारीफ करने को भी सराहा। काफी संख्‍या में यूजर्स खुलकर सनी के हक में भी आए। एक ने तो धर्मेंद्र से पूछा कि आखिर भगवंत मान ने ऐसा क्या किया है जो सनी नहीं कर पाए? इस पर धर्मेंद्र ने जवाब दिया कि मान ने अपना करोड़ों का फिल्मी करियर त्याग दिया है। इसी सराहना और आलोचना के बीच धर्मेंद्र का ट्वीट जब कुछ ही घंटों में ट्रोल होने लगा तो उन्होंने दोनों ट्वीट डिलीट कर दिए।

दरअसल, एक यूजर ने सनी देयोल की मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आते की एक फोटो ट्विटर पर शेयर कर उसमें सनी की डैशिंग (प्रभावशाली) लुक का जिक्र किया था। इसी तस्वीर का जवाब देते हुए धर्मेंद्र ने सनी को सलाह दी कि वह मान से कुछ सीखें। धमेंद्र ने ट्वीट किया-‘सनी, मेरे बेटे, कोशिश करो कि संगरूर के सांसद भगवंत सिंह मान जो कि मेरे बेटे जैसा है, उससे कुछ सीखो। भारत मां की सेवा करने के लिए क्या त्याग किया है.. जीते रहो…मान। बहुत बहुत मान है मुझे आप पर…।’

वीरवार सुबह करीब साढ़े छह बजे किए गए इस ट्वीट को दोपहर तक सैकड़ों लोगों ने शेयर किया और एक विपक्षी नेता के प्रति भाजपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र की सोच को भी सराहा। आम आदमी पार्टी के वालंटियरों ने भी उनकी इस पोस्ट को खूब री-ट्वीट किया। साथ ही लिखा- चलो भाजपा में कोई तो है जो मान के कामों की तारीफ कर रहा है।

यूजर ने पूछा, ‘क्या त्याग किया है मान ने?

इसी बीच एक यूजर ने ट्वीट कर पूछा-‘क्या त्याग किया है मान ने?’ इस पर धर्मेंद्र ने भी तुरंत जवाब दिया, ‘अपना करोड़ों का पेशा, अपना फिल्मी करियर।’ उसके बाद उनका यह ट्वीट ट्रोल होने लगा और दोपहर बाद धर्मेंद्र ने दोनों ट्वीट डिलीट कर दिए। उनके ऐसा करते ही यूजर्स भड़क गए। जो कुछ समय पहले धर्मेंद्र की तारीफ कर रहे थे, उन्होंने कोसना शुरू कर दिया। एक यूजर्स ने लिखा-‘अब धर्मेंद्र जी भी नेताओं की तरह व्यवहार करने लगे हैं।’

इसलिए छिड़ी बहस

धर्मेंद्र का यह ट्वीट इसलिए भी ट्रोल हो रहा है क्योंकि सनी देयोल की तरह ही भगवंत मान भी लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहे। 2011 में राजनीति में आने के बाद मान ने फिल्मी करियर को छोड़ दिया था। मान अकसर कहते भी हैं कि उन्होंने देशसेवा के लिए अपने परिवार व पेशे का त्याग किया।

अब जबकि सनी देयोल सांसद बने हैं तो उन्होंने अपनी जगह फिल्म प्रोड्यूसर गुरप्रीत सिंह को गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र में अपना प्रतिनिधि नियुक्त कर दिया और खुद मुंबई चले गए। इस पर खूब विवाद हुआ और सनी देयोल विपक्षी नेताओं व लोगों के निशाने पर आ गए।

विवाद बढ़ने पर सनी देयोल ने सफाई दी और कहा कि गुरप्रीत उनके प्रतिनिध नहीं गुरदासपुर क्षेत्र में उनके पीए के तौर पर काम करेंगे। वह उनकी ( सनी देयोल) गैरहाजिरी में गुरदासपुर का काम देखेगा। अब धर्मेंद्र का यह ट्वीट सनी के लिए फिल्मी करियर को छोडऩे का इशारा है या कुछ और, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन उनके इस ट्वीट ने चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button