सीबीआई कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, केंद्र पर बोला हमला
देहरादून: केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा नगर स्थित सीबीआई कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पीएम मोदी पर सीबीआई को जबरन छुट्टी पर भेजने का आरोप लगाते हुए कड़ी निंदा की गई।
सीबीआई के रिजीनल आफिस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पहुंचे। यहां उन्होंने सीबीआई के एसपी अखिल कौशिक को ज्ञापन भी सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा कि मोदी राफेल सौदे में की गई गड़बड़ी से घबराई हुई है। सीबीआई निदेशक को रात के दो बजे जबरन छुट्टी पर भेजने से साफ है कि मोदी सरकार ने राफेल सौदे में कुछ न कुछ गलत किया है।
उन्होंने देश के राष्ट्रपति को भेजे मांग पत्र में कहा कि मोदी व अमित शाह देश की संवैधानिक व्यवस्था को समाप्त करना चाहते हैं। लोकतंत्र के नाम पर वे तानाशाह बनाना चाहते हैं।
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आज पूरे देश में कांग्रेस सीबीआई आफिस के बाहर मोदी सरकार का विरोध कर रही है। मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार, अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, गरिमा दसोनी, महानगर अध्यक्ष लाल चद शर्मा, महेश जोशी, राजेंद्र शाह आदि मौजूद रहे।