उत्तराखण्ड

कांग्रेस का उपवास, दलितों का उपहास : अजय भट्ट

देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने आज कांग्रेस नेताओं के उपवास को दलितों का उपहास बताते हुए कहा कि छोले भटूरे की दावत खाने के बाद राजघाट पर कांग्रेस नेताओं का उपवास कांग्रेस के असली चरित्र का परिचायक है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट ने यहाँ कहा कि कांग्रेस देश के अंदर नफ़रत का वातावरण बनाने का प्रयास कर रही है । इस कोशिश में वे दल भी जुड़ गए हैं जिनका धरातल खिसक चुका है। आज देश का दलित समाज जाग चुका है और वह समझ गया है कि कांग्रेस व अन्य विरोधी दलों ने उनका केवल वोट बैंक के रूप में प्रयोग किया । जबकि भाजपा ही ऐसा दल है जिसने दलित समाज के लिए सबसे अधिक कार्य किये हैं और बाबा साहेब अम्बेडकर को वास्तविक अर्थों में सम्मान दिया । जबकि कांग्रेस ने बाबा साहेब को उनके जीवन में भी उपेक्षित ही नहीं किया अपितु चुनाव मे उन्हें हराने की कोशिशें की और उनके खिलाफ प्रत्याशी भी खड़े किये।
श्री भट्ट ने कहा कि उच्चतम न्यायालय हाल में दिये गए निर्णय के विरुद्ध केंद्र सरकार के न्यायालय में जाने के बावजूद कांग्रेस सहित अन्य विरोधी दलों ने देश में वैमनस्य फैलाने के लिये न केवल बंद का आयोजन किया अपितु षडयंत्र करके उस दौरान हिंसा भी कराई। इतना ही नहीं दलितों को भ्रमित करने के लिए कांग्रेस व विरोधी नेताओं ने यहाँ तक कह दिया कि भाजपा आरक्षण समाप्त करना चाहती है। जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह साफ कर चुके हैं कि आरक्षण किसी भी स्थिति में नहीं हटाया जाएगा । किन्तु कांग्रेस व दूसरे दल दुष्प्रचार में जुटे हुए हैं ।
श्री भट्ट ने कहा आज कांग्रेस का दलित विरोधी चेहरा उस समय सामने आ गया जब दिल्ली में राजघाट पर उपवास पर बैठने से पहले कांग्रेस नेता छोले भटूरे की दावत खाते हैं और फिर दिखावे के लिये उपवास पर बैठते हैं। यह दलितों का उपहास है और अपमान है। साथ ही यह कांग्रेस का असली चेहरा भी है। कांग्रेस का यह नाटक दलितों सहित प्रदेश व देश की पूरी जनता समझ रही है और कोई उनके बहकावे में आने वाला नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button