पुलिस व स्वास्थ्य विभाग से डरा चीनी नागरिक, किया खुद को फ्लैट में बंद
दिल्ली से सटे यूपी के ग्रेटर नोएडा में बीटा दो कोतवाली क्षेत्र स्थित एटीएस पैरा डिस्को सोसाइटी में किराए के फ्लैट पर रहने वाले चीनी नागरिक में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव (Chief Medical Officer Gautam Budh Nagar Anurag Bhargava) ने बताया कि चीनी नागरिक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
खुद को फ्लैट में बंद करने वाले व्यक्ति के दोस्त ने दी थी पुलिस को सूचना
वहीं, इससे पहले बुधवार रात को ही उसके दोस्त ने पुलिस को सूचना देकर बताया कि चीनी नागरिक कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज है। सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और पुलिस तत्काल सोसाइटी पर पहुंच गई। घंटों प्रयास करने के बाद भी चीनी नागरिक ने दरवाजा नहीं खोला। मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी गई। करीब 1 घंटे बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन इसके बाद भी चीनी नागरिक ने फ्लैट का दरवाजा नहीं खोला।
ओप्पो कंपनी में अधिकारी है चीनी नागरिक
बताया गया है कि चीनी नागरिक ओप्पो कंपनी का अधिकारी है। बुधवार सुबह भी ओप्पो कंपनी के कर्मचारियों ने परिसर को शेल्टर होम बनाने को लेकर हंगामा किया था।
गो फ्रॉम हियर, आई विल नॉट ओपन द डोर
पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा चीनी नागरिक के फ्लैट का जब कई बार दरवाजा खटखटाया गया तो अंदर से आवाज आई गो फ्रॉम हियर, आई विल नॉट ओपन द डोर। पुलिस ने बताया की फ्लैट के अंदर मौजूद व्यक्ति अंग्रेजी में बात कर रहा है, लेकिन फ्लैट का दरवाजा नहीं खोल रहा था।
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को 2 बच्चों समेत कुल 6 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की बात सामने आने के बाद इनकी जांच कराई गई थी, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। वहीं, तीन स्कूलों में 6 मार्च तक बंद किया गया है।