national

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर लखनऊ के हजरतगंज में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि की

लखनऊ,  देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर देश आज उनको नमन कर रहा है। राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाने वाली उनकी जयंती पर रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनको नमन करने के साथ ही 75 मोटर साइकिल सवारों की रैली को अपने सरकारी आवास के बाहर से फ्लैग ऑफ किया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर लखनऊ के हजरतगंज में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के प्रतीक भारत की एकता और अखंडता के आजीवन समर्पित रहने वाले लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल देश की एकता तथा अखंडता के प्रमुख शिल्पकार थे। उन्होंने कहा कि आजादी के समय तमाम षड्यंत्रों को बेनकाब करने का कार्य सरदार पटेल जी ने किया था। भारत माता के महान सपूत, स्वतंत्र भारत की अखंडता के शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 146वीं पावन जयंती को पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है।

यह तिथि और भी महत्वपूर्ण हो जाती है जब पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है। यह दिवस हमें शांति, सौहार्द, सहकार एवं बंधुत्व की भावना के साथ रहने की प्रेरणा देता है। मां भारती के अमर सपूत, आधुनिक भारत के शिल्पकार, राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार, किसान हित चिंतक, भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष भारत रत्न श्रद्धेय सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को उनकी जयंती पर कोटिश: नमन। एक भारत तथा श्रेष्ठ भारत के निर्माण में आपका विराट योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मार्च पास्ट एवं झांकियों को फ्लैग ऑफ भी किया। इनमें 75 मोटर साइकिलों का एक जत्था भी था। 75 मोटर साइकिल सवारों की रैली प्रदेश में भ्रमण करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button