उत्तरप्रदेश

अपनी पार्टी की सरकार के खिलाफ भाजपा सभासद के भूख हड़ताल पर बैठने पर पुलिस ने किया डकैती की धाराओ में दर्ज किया मुकदमा

(गिरिजा शंकर अग्रवाल द्वारा)

कोंच(जालौन)। केन्द्र एवं प्रदेश मे भाजपा सरकार होने के बाद भी अपने न्याय के लिए भूख हड़ताल पर परिवार सहित बैठने को मजबूर नगर के भाजपा सभाषद रवि कुशवाहा ने पत्रकारों के समक्ष उपस्थित होकर अपनी पीड़ा का बखान करते हुए कहा था कि स्थानीय पुलिस हमलावरों को बचाने में लगी है।उन्होंने कहा कि 30-5-18 को करीब सायंकाल करीब पांच वजे पंचानन चौराहे से अपने छोटे भाई के साथ घर आ रहे थे।तभी रास्ते में बिना नम्वर की वोलैरो एवं आई 20 कार आई जिसमें सबार इकलाख पुत्र नजीर निवासी हृदेशाह जालौन अमन उपाध्याय पुत्र रजत उपाध्याय ज्वालागंज जालौन राधव मिश्र पुत्र हरी नारायण काशीनाथ जालौन अपने एक दर्जन साथियों के साथ आए तथा ललकार कर रोका तथा हमला कर दिया।उन्होंने बताया कि अमन व राधव ने जेव से 5500 रूपय निकाल लिये तथा जमकर मारपीट की बोले बहुत बड़े नेता हो गए हो।मारपीट कर रहे लोग कहने लगे इतना मारो बच न पाए।उन्होंने कहा कि मेरे भाई ने जब विरोध किया तो हमलावरों ने उनकी भी जमकर हजामत कर डाली।उन्होंने पूरी घटना की जानकारी तुरंत कोतवाली जाकर पुलिस को दी तथा तहरीर देकर मामला दर्ज करने को कहा लेकिन कोतवाली पुलिस ने न तो डाक्टरी परीक्षण कराया कहा कि मैंने 1-6-18 को घटना की जानकारी क्षेत्राधिकारी महोदय को दी तो उन्होंने कार्यवाही का भरोसा दिया।लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की उन्होंने बताया कि जब कही कार्यवाही नहीं हुई तब 6-6-18 को पुलिस अधीक्षक महोदय को घटना की जानकारी दी तथा स्थानीय पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने की बात बताई।जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने पूर्ण कार्यवाही का भरोसा दिया।सभाषद रवि कान्त कुशवाहा पुत्र राम प्रसाद निवासी तिलक नगर की तहरीर पर आज कोतवाली पुलिस ने इकलाख पुत्र नजीर बक्स निवासी हृदेशाह जालौन राघव यादव जालौन और अमन उपाध्याय पुत्र रजत उपाध्याय ज्वाला गंज जालौन एवं एक दर्जन अज्ञात लोगों के ऊपर डकैती लूटपाट मारपीट में धारा 147 148 323 395 504 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button