national

एक दिन में 11903 ताजा मामले सामने आए, 311 की हुई मृत्यु

देश में त्योहारों का सीजन चल रहा है और ऐसे में कोरोना वायरस को लेकर जो चिंता जताई जा रही थी, उसपर कहीं न कहीं राहत की खबर है। दरअसल, दिवाली व इसके साथ ही लगभर पांच दिनों के इन त्योहारों पर भी कोविड-19 की गति में कुछ ज्यादा तेजी दर्ज नहीं की गई है। पहले की ही तरह सामान्य रूप से जिनते केस आ रहे थे, अब भी लगभग उतने ही दर्ज हुए हैं। हालांकि, कल के मुकाबले कुछ मामले बढ़े हैं। भारत में बुधवार को कोरोना के मामले लगभग 12 हजार दर्ज हुए, जो कि मंगलवार को 10 हजार की संख्या में थे। ऐेसे में दिवाली नजदीक है तो सावधानी बरतने की जरूरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में 11,903 ताजा मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में सीओवीआईडी ​​-19 के कुल केस 3 करोड़ 43 लाख 08 हजार 140 तक पहुंच गए हैं।

वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या अब और कम हो गई है। देश में अब सक्रिय केस 1 लाख 51 हजार 209 हो गए हैं। आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय केस 252 दिनों में सबसे कम दर्ज हुए हैं। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से भी कम हैं और वर्तमान में यह 0.44 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

बीते दिन देश में 311 लोगों की मौत भी हुई। देखा जाए तो इससे पहले जारी आंकड़े में एक दिन में 400 से ऊपर मौतें हुई थी, जहां कहीं न कहीं कुछ राहत मिली है। इसके अलावा देश में एक मात्र राज्य केरल, जहां कोरोना वायरस से चिंता बनी हुई है। वहां शाम को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना के 6,444 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण के चलते 45 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 8424 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार केरल में कोरोना के कुल 74,618 सक्रिय मामले हैं। राज्य में कोरोना से कुल 32, 236 लोगों की जान जा चुकी है। तो देखा जाए तो देश में सामने आ रहे कुल मामलों के आधे से भी ज्यादा मामले सिर्फ केरल में रिपोर्ट हो रहे हैं।

वहीं, पिछले 24 घंटों में 14,159 लोग रिकवर हुए हैं, इनके साथ ही ठीक होने वालों की कुल संख्या 3 करोड़ 36 लाख 97 हजार 740 तक पहुंच गई है। नतीजतन, रिकवरी दर वर्तमान में 98.22 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है।

दैनिक सकारात्मकता दर 1.11 प्रतिशत है और यह पिछले 30 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.18 प्रतिशत है, जो पिछले 40 दिनों से 2 प्रतिशत से भी कम रही।

मंत्रालय के अनुसार, अब तक 61.12 करोड़ टेस्ट COVID-19 के संबंध में किए जा चुके हैं। इतना ही नहीं चल रहे COVID-19 टीकाकरण अभियान में, अब तक 107.29 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button