थमे रोडवेज बसों के पहिये, 80 फीसद बसों का संचालन ठप, यात्री रहे परेशान
उत्तराखंड में रोडवेज कर्मचारी यूनियन की प्रदेशव्यापी हड़ताल में बुधवार तड़के से ही 80 फीसद बसों के पहिये थम गए हैं। पांच माह से लंबित वेतन के भुगतान और अन्य मांगों को लेकर हड़ताली कर्मचारियों ने सुबह 3 बजे से ही बस अड्डों और कार्यशाला के गेट पर पहुंचना शुरू कर दिया और पहली बस सेवा से संचालन रोक दिया।
फिलहाल केवल 20 फीसद बसों का संचालन हो रहा, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही। हालांकि, दूसरे कर्मचारी संगठनों के चालक-परिचालक ड्यूटी पर भेजे जा रहे हैं, लेकिन इसका यात्रियों की परेशानी दूर करने में कोई खास असर नहीं दिख रहा। हालात ये हैं कि रोडवेज प्रबंधन कई बसों पर परिचालक न मिलने पर केवल चालक को टिकट मशीन देकर भेज रहा।
देहरादून, हल्द्वानी और टनकपुर मंडल में दिल्ली समेत लंबी दूरी के समस्त मार्गों की बसों का संचालन ठप हो गया है। रोडवेज प्रबंधन ने दोपहर में हड़ताली यूनियन के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया है।