देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से ना जाने कितने लोगों की जानें जा चुकी हैं। जिस तरह से लोग लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं। उसकी वजह से देश की चिकित्सा व्यवस्था भी फेल हो चुकी है। हालांकि इसी बीच फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों ने देश में महामारी से परेशान लोगों की मदद करने का फैसला लिया है। कोरोना महामारी का असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी इसका असर साफ दिखाई दे रहा है। सिनेमा हॉल बंद होने की वजह से फिल्मों की रिलीज सिनेमा हॉल में नहीं रिलीज हो पा रही है। अब इसी बीच खबर सामने आ रही है कि इस वायरस पर अब बॉलीवुड फिल्म निर्माण करने वाला है। जी हां इस तरह के वायरस पर हॉलीवुड में फिल्म बन चुकी है।
अब कोरोना वायरस जैसी महामारी में हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने अब तक ना जाने कितनी फिल्मों का निर्माण किया है। लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में भी ऐसी ही फिल्म बनने जा रहे हैं। जिसमें अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और प्रभास जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि ये कलाकार साउथ फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर नाग अश्विन के साथ एक फिल्म में काम करने वाले हैं।
खबरें ऐसी है कि नाग अश्विन द्वारा निर्देशित फिल्म में प्रभास मुख्य किरदार में दिखाई देंगे और इस फिल्म की कहानी साल 2050 कि दुनिया दिखाएगी। प्रभास की फिल्में लार्जर देन लाइफ किरदार अदा करते हुए नजर आएंगे। फिल्म में अमिताभ बच्चन की धमाकेदार एंट्री होगी।
इस पर बात करते हुए नाग अश्विन ने कहा कि वो अपने आप को लकी मानते हैं कि अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म को सेट किया है। उनके पास हर रोज सैकड़ों कहानियां आती होंगी। लेकिन उन्होंने हम पर भरोसा किया वो फिल्म में मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का बेहतरीन किरदार होने वाला है।