क्यों मचा बवाल, जानें कौन है नेपाल का जालिम मुखिया

नई दिल्ली। जालिम मुखिया के द्वारा नेपाल बॉर्डर से बिहार के रास्ते भारत में क्रोना वायरस के मरीजों को भेज कर भारत को परेशान करने की एक साजिश आतंकियोंं के के द्वारा रची जा रही है, जिसका फुल खुलासा सीमा सशस्त्र बल एसएसबी) ने किया उसी वक्त से पूरे देश में हडक़ंप मच गया। एसएसबी ने जो इनपुट दिया है भारत और नेपाल में हडक़ंप मचा हुआ है भारत में बिहार सरकार से लेकर देश के गृह मंत्रालय तक और कोई चौकन्ना हो गया है लगातार मीटिंग हुए कई सारे दिशानिर्देश इंटरनेशनल बॉर्डर पर सभी जिलों के एसपी को दिया जा चुका है। हर वक्त उन्हें और उनकी टीम को कहां गया है। सूत्र की माने बॉर्डर पर सिक्योरिटी में लगे एसएसबी के साथ ही बिहार पुलिस की टीम भी मुस्तैद है इस दरमियान सूत्र क हवाले से जो खबर आई है उसके मुताबिक नेपाल की पुलिस ने अपने देश में बॉर्डर के पास ताबड़तोड़ कई जगह छापेमारी की है सूत्र के अनुसार जिन जगहों पर छापेमारी हुई है वह सभी ठिकाने भारत में करोना पॉजिटिव पेशेंट भेजकर महामारी फैलाने की साजिश रचने केआरोपी जालिम मुखिया के बताए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो नेपाल पुलिस की टीम ने जाली मुखिया के परसा जिले में स्थित जगन्नाथपुर गांव के घर सहित उसके तीन ठिकानों पर छापेमारी की और इस दरमियान में 19 संदिग्धों को उन ठिकानों से जांच और पूछताछ के लिए अपने कब्जे में नेपाल पुलिस की टीम ने ले लिया है। कब्जे में लिए गए लोग कौन हैं? जालिम मुखिया के ठिकाने पर कब से और क्यों रह रहे हैं? इस बारे में नेपाल की पुलिस टीम हर एक प्वाइंट को खंगाल रही है। मिले इनपुट के वजहों से ही भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी और बिहार पुलिस की टीम ने चौकसी बढ़ा दी है। अपने उपर लगे आरोपों से पल्ला झाड़ रहा है जालिम मुखिया, इस पूरे प्रकरण के सामने आने के बाद अवैध हथियारों की तस्करी और जाली नोटों के सौदागर जालिम मुखिया ने अपने उपर लगे आरोपों गलत बताया है। 1 मिनट 48 सेकेंड का एक वीडियो जारी कर जालिम मुखिया ने भोजपुरी में अपनी बातों को रखा। वीडियों जारी कर वो कह रहा है कि मिथिला से हमारा संबंध है बेटी-रोटी का रिश्ता है। एक साजिश के तहत उसे फंसाया जा रहा है, उसके नाम को घसिटा जा रहा है। उसके राजनीतिक चरित्र की हत्या की जा रही है. अपने वीडियो में उसने मेयर और 200 वॉलेंटियर्स का जिक्र किया है उसका दावा है कि उसे फंसाने की जो साजिश रची गई है, इस बारे में उसने अपने देश की सरकार और गृह मंत्रालय को इसकी जानकारी दे दी है। अपने आप को बेकसूर बताते हुए जालिम मुखिया ने कहा कि अगर उस पर लगे आरोप जांच में सही मिले तो उसे सजा दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *