यूपी: सीएम योगी आज लखीमपुर खीरी में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का लेंगे जायजा
लखनऊ, कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन पर अंकुश लगाने के प्रयास में लगातार मंडल के साथ जिलों का दौरा कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लखीमपुर खीरी में समीक्षा करेंगे। इस कार्यक्रम में वह किसी गांव में भी जाकर होम आइसोलेशन में रहने वालों लोगों को मिल रही सुविधा का भी जायजा ले सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज दिन में करीब 12 बजे से लखीमपुर खीरी का दौरा है। वह कोविड कंट्रोल को लेकर जिले में ग्राउंड जीरो पर जायजा लेंगे। उनके दौरे का प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री 11 बजे लखनऊ से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे और 11.55 मिनट पर खीरी पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद पुलिस लाइन से इंट्रीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर पहुंचेंगे। यहां पर उनका करीब बीस मिनट का समीक्षा का कार्यक्रम है। इसके बाद 12.30 पर मुख्यमंत्री कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचेंगे। जहां करीब एक घंटा तक जिले के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री मीडिया की ब्रीङ्क्षफग करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद करीब एक घंटे का स्थानीय भ्रमण का कार्यक्रम है। वह किसी भी गांव जा सकते हैं। डीएम शैलेंद्र ङ्क्षसह ने बताया कि मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल प्रशासन को मिल गया है।
लखनऊ में भी अस्पतालों का दौरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम को लखीमपुर से लौटने के बाद लखनऊ में भी अस्पतालों की हकीकत देखेंगे शाम को चार बजे के बाद से एलडीए के सभागार में सीएम और अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे। वह कोविड में ड्यूटी कर रहे अधिकारियो से वर्चुअल मीटिंग करेंगे। लखनऊ मंडल के लखीमपुर खीरी को छोड़कर सभी जिलों के जिलाधिकारियों के साथ भी उनका वर्चुअल मीटिंग का भी कार्यक्रम है। वह पांच बजे से जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे।