देश-विदेश
UN की रिपोर्ट को सेना प्रमुख ने किया खारिज, कहा- कुछ रिपोर्ट मोटिवेटेड होती हैं
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में मानवाधिकार हनन को लेकर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है। DRDO में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए सेना प्रमुख ने UN की रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि पूरी दुनिया हमारे मानवाधिकार रिकॉर्ड को जानती है। उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ रिपोर्ट मोटिवेटेड होती हैं।
रावत ने भारतीय सेना के मानवाधिकार रिकॉर्ड पर कुछ कहने से इनकार कर दिया। मानवाधिकार के मामले में भारतीय सेना के रिकॉर्ड को बहुत अच्छा बहुत अच्छा बताते हुए बिपिन रावत ने कहा कि कश्मीर के लोग, अंतरराष्ट्रीय समुदाय और सभी इससे अच्छी तरह परिचित हैं।