उत्तराखण्ड
त्रिवेंद्र को नाम नहीं …काम करना है, दुनिया चाहे कुछ भी बोले : पर हम सच्चाई का करते रहेंगे खुलासा
त्रिवेंद्र को नाम नहीं काम करना है दुनिया चाहे कुछ भी बोले
सूरत से काठगोदाम आये प्रवासियों पर डाॅ देवेश्वर भट्ट ने किया बड़ा खुलासा-
सूरत से काठगोदाम प्रवासियों को लाने का सारा खर्चा उत्तराखण्ड सरकार ने किया, मैने नहीं…..डाॅ देवेश्वर भट्ट
सूरत / देहरादून : चाहे पिथौरागढ़ चुनाव हो या थराली , चाहे पंचायत चुनाव हो या नगर निगम , करना हो या प्रवासियों की घर वापसी पर कुछ लोग तारीफ़ की बजाय सिर्फ आलोचना ही करनी है और यदि लोकतंत्र में देखा जाये तो यह अच्छा भी है क्यूंकि यदि सभी तारीफ़ करेंगे तो अपने कार्यो को चुनौती कौन मानेगा ? और नया हौसला अपने कार्यो के लिए कहाँ से मिलेगा ?
जी हाँ……. एक शक्श ऐसा है जो अपनी सारी जनता के सुख ,चैन और आराम के लिए २४ घंटे में से १८ घंटे कोरोना के समय काम करता है और यह बात किसी को बताने से मना भी करता है और वो भी इसलिए की इसमें भी विपक्षी कही राजनीती न करे I
त्रिवेंद्र सिंह रावत“ आज एक ऐसी ही शक्ति का नाम है जिसे फेसबुक सरीखे नेता और विरोधी अपने अपने मीडिया तंत्र के माध्यम से किसी भी तरह अफवाह फैला कर गद्दी से हटाने की साजिश करते दीखते है और साजिश भी ऐसी जो तुरंत ही कुछ समय में धराशायी हो जाती है I
ऐसी ही बड़ी साजिश का पर्दाफाश आज हुआ जिसमे अब तक प्रदेश में आने वाले प्रवासीयों को समय समय पर बरगला कर व् भड़का कर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया और यह सन्देश देने की कोशिश की गयी की उत्तराखंड सरकार प्रवासियों को वापस लाने में सक्षम नहीं है, बल्कि प्रवासियों को सूरत में रहने वाले उत्तराखंड के डॉ देवेश्वर भट्ट ने रेलवे को सारा पैसा भर कर २४०० प्रवासियों को लेकर आये है I
हालांकि इस साजिश में डॉ देवेश्वर भट्ट भट्ट की पुत्री का वीडियो भी मीडिया व् फेसबुक में जारी किया गया और इस चैनल द्वारा उस वीडियो की भी पड़ताल की गयी और पाया की उस वीडियो में यह कही नहीं कहाँ गया है की इन १२०० टिकटों का भुगतान डॉ देवेश्वर भट्ट ने किया है सिर्फ प्रशाशनिक मदद की बात कही गयी है वो भी उत्तराखंडी होने के नाते और इस बात को इतना बड़ा चढ़ा कर पेश किया गया जैसे कि सरकार कुछ कर ही न रही हो
इधर आज शाम से ही सोशल मीडिया/फेसबुक /मीडिया में त्रिवेंद्र विरोधियो ने हल्ला मचा दिया की राज्य सरकार प्रवासीयों व् कोरोना के मुद्दे पर विफल हो गयी है और प्रवासियों को लाने का खर्चा डॉ देवेश्वर भट्ट ने किया है
सच्चाई जानने के लिए डॉ डॉ देवेश्वर भट्ट की टीम से बात की गयी व् चौंका देने वाला खुलासा हुआ की जब डॉ देवेश्वर भट्ट ने बताया की प्रवासियों को लाने का सारा भुगतान उत्तराखंड सरकार द्वारा किया गया है और डॉ डॉ देवेश्वर भट्ट ने अपना वीडियो भी हमें शेयर किया
सुने डॉ देवेश्वर भट्ट ने क्या कहा :-
यह है सारे बिल और रेलवे के साथ पत्राचार :-
यह है उत्तराखंड सरकार द्वारा किये गए सारे भुगतान के अकाउंट का बैंक SMS :-
Ac XXXXXXXX00011534 Debited with Rs.5000000.00,12-05-2020 10:17:14 thru NEFT from PUNBH20133743763/NORTHERN RAIL. Aval Bal 2879176.16 . Helpline 18001802222.Update your Email ID in account.
Ac XXXXXXXX00011534 Debited with Rs.5000000.00,09-05-2020 13:04:58 thru NEFT from PUNBH20130487168/NORTHEN RAILW. Aval Bal 10836781.76 . Helpline 18001802222.Update your Email ID in account.
हम सच्चाई का करते रहेंगे खुलासा :
इतनी बड़ी सच्चाई का खुलासा होने पर प्रवासियों के बीच त्रिवेंद्र सिंह रावत की जय- जय कार हो गयी है और विरोधियो का दांव एक बार फिर उल्टा पड़ा दिखाई दिया है
अपने पूरे परिवार से तनख्वाह का पैसा मदद के रूप में कोरोना के लिए राहत कोष में पैसा दान करने वाले त्रिवेंद्र सिंह इस चुनौती में एक बार फिर जीत गए है
(गंगोत्री समाचार सदैव से सच्चाई की अलख जगाता रहा है और निष्पक्षता से खबर दिखाता व् लिखता आया है चाहे सरकार के खिलाफ हो या पक्ष में पर खबर की निष्पक्षता गंगोत्री समाचार की पहचान है व् इसके 5,50,000 नियमित व् देश दुनिया के करोडो पाठको का भरोसा )