उत्तराखण्ड

काशीपुर में सड़क हादसे में सगे दो भाइयों सहित तीन लोगों की मौत

काशीपुर, उधमसिंह नगर: अलग-अलग सड़क हादसे में सगे दो भाइयों व एक सिक्योरिटी कंपनी के एरिया इंचार्ज की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टामर्टम हाउस भेज दिया। परिजनों का रोककर बुरा हाल था।

ग्राम फिरोजपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी आकाश (20 वर्ष) पुत्र राम अवतार की बहन परमजीत कौर की शादी ग्राम बरखेड़ी काशीपुर निवासी चमकोर सिंह के यहां हुई है। परमजीत कौर ग्राम प्रधान हैं। आकाश अपने भाई चिराग (15 वर्ष) के साथ सोमवार को बाइक से बहन के यहां गया था। चिराग को बुखार हो गया तो आकाश ने उसे उसी दिन देर शाम बाइक से दवा दिलाने आलू फार्म गया था। बहन के घर लौटते समय रास्ते में ग्राम बरखेड़ा राजपूत में अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को एलडी भट्ट अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर आइटीआइ थाना पुलिस पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक चिराग के पिता की करीब पांच साल पहले मौत हो चुकी थी। चिराग के बड़े भाई दीपक ने बताया कि उसकी तीन बहनें हैं और दो की अभी शादी नहीं हुई है।

इधर, जिला दरभंगा बिहार निवासी दिनेश मिस्त्री (40 वर्ष) पुत्र वरसोपन मिस्त्री करीब पांच माह से चीनी मिल रोड पर किराये पर रहकर यहां सीआइसी सिक्योरिटी कंपनी के एरिया इंचार्ज पद पर कार्यरत था। मंगलवार सुबह कुंडा थाना क्षेत्र की नैनी पेपर मिल में सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी चेक करने बाइक से गए थे। उसी दिन सुबह करीब सात बजे बाइक से लौटते समय हरियावाला चौक पर पीछे से आ रहे डंपर चालक ने अचानक हरियावाला गांव की तरह वाहन मोड़ दिया। जिससे बाइक सवार डंपर की चपेट में आ गया और करीब दो सौ मीटर बाइक को घसीटने ले गया। मौका पाकर चालक डंपर लेकर भाग गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक सवार की मौत हुई है। चालक डंपर घुमाते समय बाइक सवार को ध्यान नहीं दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची कुंडा थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। सूचना पर सिक्योरिटी कंपनी के कर्मचारी भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button