उत्तराखण्ड

अगले तीन दिन उत्‍तराखंड में मौसम सामान्य रहेगा कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहेंगे

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम के करवट लेने के बाद चारधाम समेत अधिक ऊंचाई वाली चोटियों को हिमपात हुआ। जबकि, मैदानी इलाकों में अंधड़ के साथ बारिश हुई। अंधड़ के कारण कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं कई जगह पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हुआ। हालांकि, बारिश के कारण जंगलों में लगी आग भी काफी हद तक शांत हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है।

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मंगलवार को उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला, लेकिन दिनभर बारिश नहीं हुई। मध्यरात्रि के बाद दून समेत अन्य मैदानी इलाकों में धूल भरी आंधी चली और तड़के बारिश हुई। जबकि, गंगोत्री, यमुनोत्री और हर्षिल में चोटियां बर्फ से लकदक हो गईं। केदारनाथ और बदरीनाथ में भी चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। मुखवा, सुक्की टॉप क्षेत्र में भी बर्फबारी हुई। उधर, पिथौरागढ़ में तेज गरज के साथ बूंदाबांदी व मुनस्यारी क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई। बागेश्वर जिले में तड़के तेज हवाओं, गर्जना के साथ हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम कुछ सुहावना हो गया। इसके अलावा पौड़ी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार में कहीं-कहीं तेज बारिश हुई। ऊधमसिंह नगर में भी देर रात तेज हवाएं चलीं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले तीन दिन प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा। कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रहेंगे। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

विभिन्न शहरों का तापमान

शहर———–अधिकतम—न्यूनतम

देहरादून———33.8——–19.6

उत्तरकाशी——27.3——–20.5

मसूरी———–20.9———07.2

टिहरी———–21.0———08.8

हरिद्वार——–35.4———-21.9

जोशीमठ——–21.6———-08.4

पिथौरागढ़——24.7———-11.6

अल्मोड़ा——–28.5———-14.6

मुक्तेश्वर——19.4———-12.3

नैनीताल——-22.1———–10.0

यूएसनगर—–35.9———–20.0

चम्पावत——24.1———–12.2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button