चुनावी बैठक में वंशिका सोनकर को विजयी बनाने की रणनीति पर हुई चर्चा
पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर के पिता एवं वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने सभा के दौरान अपनी पुत्री के लिए वोटों की अपील की।
देहरादून। नगर निकाय चुनाव में वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी से भारतीय जनता पार्टी की पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर के समर्थन में रविवार को क्षेत्र के गढ़वाल सभा भवन के सभागार में एक चुनावी बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र के विधायक खजान दास के द्वारा की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक खजान दास ने बीजेपी की युवा पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर के लिए समर्थन की मांग करते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि युवा प्रत्याशी वंशिका सोनकर बेहतर ढंग से क्षेत्र का विकास कर सकती हैं।
बैठक के दौरान मौजूद वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री विवेकानंद खंडूरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी द्वारा युवाओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी प्रयास के चलते बीजेपी ने सबसे कम उम्र की युवा प्रत्याशी वंशिका सोनकर को इंदिरा कॉलोनी वार्ड से चुनाव मैदान में उतारा है। उन्होंने वार्ड की जनता से वंशिका सोनकर को आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की।
पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर के पिता एवं वार्ड के पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने सभा के दौरान अपनी पुत्री के लिए वोटों की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि जनता ने वंशिका को पार्षद बनने का अवसर दिया तो वे तेजी से क्षेत्र का विकास करेंगी और वार्ड के रुके हुए कार्यों को पूर्ण करवाएंगी।
सभा में उपस्थित भाजपा करनपुर मंडल के अध्यक्ष राहुल लारा ने पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर को विजयी बनाने की अपील की। वहीं युवा पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर ने बैठक में अपने विचार रखते हुए जनता से समर्थन मांगा और अधिक से अधिक वोट देकर विजयी बनाने का निवेदन किया।
बैठक के दौरान निकाय चुनाव की रणनीति पर भी विचार किया गया। इस दौरान चुनाव प्रभारी हरीश नारंग एवं अन्य वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट करते हुए भाजपा प्रत्याशी वंशिका सोनकर को भारी मतों से जिताने की योजना पर चर्चा की।