सरकार दे रही किसानों को फसल विशेष योजनाओं का लाभ समय पर देने के लिए डिजिटल क्रॉप सर्वे ,नीतीश सरकार का बड़ा फैसला
बिहार सरकार किसानों को फसल विशेष योजनाओं का लाभ समय पर देने के लिए डिजिटल क्रॉप सर्वे कराएगी। 36 जिलों के 18 हजार से अधिक गांवों में सर्वे होगा। इससे किसानों की जमीन का साइंटिफिक डेटा मिलेगा और जरूरतमंद किसानों को योजनाओं का उचित लाभ मिल पाएगा। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बिहार में डिजिटल क्रॉप सर्वे कराना बहुत जरूरी है।
अपर मुख्य सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में डिजिटल क्रॉप सर्वे कराना बहुत जरूरी है। डिजिटल क्रॉप सर्वे हो जाने से किसानों की जमीन के बारे में साईंटिफिक डाटा उपलब्ध हो जाएगा और जरूरतमंद किसानों को योजनाओं का उचित लाभ मिल पाएगा। उन्होंने 31 जनवरी तक जियो रेफरेंस मैप तैयार करने का निर्देश दिया।
कृषि विभाग के संजय अग्रवाल ने कहा कि बिहार में डिजिटल क्रॉप सर्वे की बहुत बड़ी क्रांति के रूप में शुरुआत की जा रही है। वर्तमान में किस जिले में, किस फसल की, कितने क्षेत्र में खेती की गई है, इस विषय पर विभिन्न स्रोतों के अलग-अलग आंकड़े हैं।
अग्रवाल ने कहा कि पांच जिले के 10 गांव में 1.18 लाख प्लॉट का डिजिटल क्रॉप सर्वे 31 जनवरी तक करना होगा। डिजिटल क्राप सर्वे करने वाले कर्मी को पांच रुपये प्रति प्लाट की दर से प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त पावर बैंक की सुविधा के साथ-साथ नेट के लिए अलग से राशि उपलब्ध कराई जाएगी। यह कार्य अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में कराया जाएगा।