बोले ICC के सीइओ-‘टेस्ट क्रिकेट में रुचि बनाए रखने के लिए इसे बढ़ावा देने की जरूरत’
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सीइओ डेव रिचर्डसन (Dave Richardson) के अनुसार प्राशंसकों के बीच टेस्ट क्रिकेट में रुचि बनाए रखने के लिए इसे थोड़ा बढ़ावा देने की जरूरत है। रिचर्डसन ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि टेस्ट क्रिकेट ने अपनी चमक गंवा दी है।
बता दें कि इससे पहले आइसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर (Shahshank Manohar) ने बयान दिया था कि टेस्ट क्रिकेट धीरे धीरे ‘खत्म’ हो रहा है। रिचर्डसन का यह बयान इसके बचाव में आया है।
रिचर्डसन ने कहा कि उनके (शशांक मनोहर) कहने का मतलब था कि टेस्ट क्रिकेट को अधिक प्रासंगिकता की जरूरत है। हां, समय समय पर कुछ बेजोड़ मुकाबले होते रहते हैं, लेकिन अगर आप प्रतिनिधित्व करने वाली टीमों का हिस्सा या प्रशंसक नहीं है तो उस निश्चित श्रृंखला को लेकर असली रुचि (वैश्विक स्तर पर प्रशंसकों के बीच) नहीं होती।’
रिचर्डसन ने कहा, ‘विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शुरू होने से लोगों में इसे लेकर रुचि बढ़ेगी और टेस्ट मैचों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, फिर चाहे कोई भी टीम खेल रही हो। वो यही कह रहे थे, टेस्ट क्रिकेट को इसी अतिरिक्त बढ़ावे की जरूरत है, इसको बढ़ावा देने की जरूरत है और उम्मीद करते हैं कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप इसका जवाब होगी।’