जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर साइना ने योगी आदित्यनाथ दी बधाई
लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी में शामिल हाने वाली बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की नजर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करिश्माई प्रदर्शन पर जरूर रहती है। उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा के 75 में से 67 सीट जीतने पर साइना नेहवाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है। उन्होंने इसके लिए एक ट्वीट किया है।
बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों में शानदार जीत के लिए बधाई दी है। साइना नेहवाल ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा की प्रचंड जीत के लिए दिल से बधाई, योगी आदित्यनाथ सर।
बैडमिंटन चैंपियन ने अपने ट्वीट में लिखा कि यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में प्रचंड जीत की हार्दिक बधाई सीएम योगी आदित्यनाथ सर। कभी राजनीति से कोसों दूर रहने वाली हरियाणा की मूल निवासी साइना नेहवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही भाजपा की सदस्यता ली थी।
योगी को साइना की बधाई जयंत को नहीं सुहाई : मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा की भारी जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर बधाई दी है। योगी को साइना की बधाई राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी को रास नहीं आई है। उन्होंने साइना को ‘सरकारी शटलर’ कह कर उन पर कटाक्ष किया है। जयंत ने ट्वीट कर कहा कि सरकारी शटलर जनादेश को कुचलने के भाजपा के कौशल को पहचानती हैं। अपने निर्णय को प्रभावित करने की कोशिश करने वाले वाले सेलेब्रिटी लोगों पर मतदाताओं को हल्का ड्राप शाट खेलने की जरूरत है।
उत्तर प्रदेश में शनिवार को घोषित जिला पंचायत अध्यक्ष पद के परिणाम में भाजपा ने 75 में से 67 सीट पर कब्जा जमाया है। शनिवार को भी 53 जिलों में चुनाव था और शाम तक सभी के परिणाम आ गए थे। एटा, बलिया, संतकबीरनगर, आजमगढ़, बागपत, जौनपुर और प्रतापगढ़ को छोड़कर अन्य सभी जिलों में भाजपा ने जीत दर्ज की। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवारों ने एटा, बलिया, आजमगढ़ व संतकबीरनगर में जीत हासिल की। इनको इटावा की सीट निर्विरोध मिली थी। जौनपुर में निर्दलीय श्रीकला रेड्डी सिंह, बागपत में आरएलडी ममता किशोर और प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की उम्मीदवार माधुरी पटेल की जीत हुई है