national

श्री बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा के लिए देश भर में पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू

जम्मू, राज्य ब्यूरो : अमरनाथ यात्रा के लिए शुक्रवार से एडवांस पंजीकरण शुरू हो जाएगा। संबंधित बैंकों की निर्धारित शाखाओं में आफ लाइन तरीके से पंजीकरण करवाने के लिए श्रद्धालु पहुंचे और भारी उत्साह के साथ पंजीकरण करवाया। पंजीकरण तीन बैंकों की कुल 446 शाखाओं से किया जा रहा है, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक की 316, जम्मू कश्मीर बैंक की 90 और यस बैंक की 40 शाखाएं शामिल हैं। बाबा अमरनाथ की यात्रा 28 जून से शुरू हो रही है और 56 दिन की यात्रा 22 अगस्त को संपन्न होगी।

यात्रा का जिम्मा संभालने वाले श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण वाले बैंकों व उनकी शाखाओं का पूरा ब्योरा उपलब्ध है ताकि श्रद्धालुओं को किसी किस्म की परेशानियों का सामना न करना पड़े। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में डोडा में एक, जम्मू में पांच, कठुआ में दो, पुंछ में एक, रामबन में एक, राजौरी में एक, रियासी में दो, सांबा में एक, श्रीनगर में एक, ऊधमपुर में एक और लेह में एक बैंक की शाखा में पंजीकरण करवाने की व्यवस्था है। जम्मू जिला में पंजाब नेशनल बैंक अखनूर, पंजाब नेशनल बैंक रिहाड़ी बीसी रोड, जम्मू कश्मीर बैंक बख्शी नगर, जम्मू कश्मीर बैंक गांधी नगर और जम्मू कश्मीर बैंक टीआरसी शामिल हैं।

राज्य सरकारों या केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों की तरफ से अधिकृत डाक्टरों व मेडिकल संस्थानों से ही बनाए जाने वाले स्वास्थ्य प्रमाणपत्र ही मान्य होंगे। बोर्ड ने इस संबंध में पहले ही स्पष्ट कर दिया है। स्वास्थ्य प्रमाणपत्र 15 मार्च, 2021 के बाद से जारी किए गए ही मान्य होंगे। बाबा अमरनाथ यात्रा पर 13 साल से कम और 75 साल से अधिक की आयु के श्रद्धालु नहीं जा सकते हैं। यात्रा के हर दिन और रूट का यात्रा परमिट अलग रंग का बनाया गया है ताकि बालटाल और चंदनवाड़ी में गेटों पर किसी किस्म की परेशानी का सामना न करना पड़े। बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए इस बार छह लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद की जा रही है।

यात्रा का पंजीकरण करवाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक की रिहाड़ी बीसी रोड शाखा में श्रद्धालु पहुंचे। वहां पर पहला पंजीकरण जम्मू शहर के राजेंद्र कुमार का हुआ। राजेंद्र ने बालटाल के रास्ते से यात्रा करने के लिए पंजीकरण करवाया। उन्होंने कहा कि पिछले साल कोरोना के कारण यात्रा रद्द हो गई। पिछले साल उन्होंने यात्रा का मन बनाया था। इस बार पहले ही पंजीकरण करवा लिया है। भगवान भोलेनाथ ने यात्रा के लिए हिम्मत दी है और यात्रा के लिए बुलाया है तो यात्रा पर जाने के लिए तैयारी की है।

वहीं अंकुश पंडिता पांचवीं बार यात्रा पर जाने के लिए काफी उत्साहित है। वह कहते हैं कि भगवान भोले की कृपा से ही यात्रा संभव हो पाती है। जब तक भगवान की कृपा बनी रहेगी तो यात्रा पर जाते ही रहेंगे। उज्ज्वल शर्मा 19वीं बार यात्रा पर जाने की तैयारी में हैं। उज्ज्वल ने पंजीकरण करवाने के बाद कहा कि काफी सालों के बाद मैं पिछले साल जा नहीं पाया था। जब बाबा बर्फानी की कृपा हो तो न ही आतंकवाद का डर और न ही कोरोना का। मुझे खुशी हो रही है कि बाबा अमरनाथ यात्रा इस बार होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button