देश में हर रोज करोना के नए मामलों का रिकार्ड; बीते 24 घंटों में आए 1,31,968 नए मामले
नई दिल्ली, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1,31,968 नए मामले आए और 780 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,30,60,542 हो गया और कुल मौतों की संख्या 1,67,642 हो गई है। यह आंकड़ा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी किया गया है। इसके अनुसार, वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,79,608 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,13,292 है।
देश में 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक कुल 9,43,34,262 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं महाराष्ट्र और दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में वैक्सीन की शॉर्टेज की खबर है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने इसे खारिज कर दिया है।
बता दें कि पिछले 29 दिनों से कोरोना संक्रमितों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में गुरुवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,40,41,584 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 13,64,205 सैंपल केवल कल टेस्ट किए गए।