पेट्रोल के फिर बढ़े भाव, जानिए क्या है रेट
सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल की कीमतों में इजाफा किया है। आज फिर देशभर में पेट्रोल के दाम 11 पैसे तक बढ़े हैं। दिल्ली में यह प्रति लीटर 11 पैसे चढ़ कर 81.94 रुपये पर चला गया। हालांकि, डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ। डीजल की कीमत में पिछले 27 दिनों से कोई फेरबदल नहीं हुआ है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 81.94 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में 88.58 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 83.43 और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 84.91 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। चार महानगर के अलावा, नोएडा में पेट्रोल 82.25, रांची में 81.40, लखनऊ में 82.14 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
वहीं, अगर डीजल की बात करें तो आज दिल्ली में डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 77.06, मुंबई में 80.11 और चेन्नई में एक लीटर डीजल 78.86 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। यह अपने पहले के दाम में बना हुआ है। बाकी शहरों की बात करें तो नोएडा में डीजल 73.87, लखनऊ में 73.77 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। आप इसकी जानकारी SMS के जरिये ले सकते हैं।
अभी अंतरराष्ट्रीय ईंधन बाजार में सुस्ती ही छायी है। सरकार द्वारा संचालित तेल मार्केटिंग कंपनियां – इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे से कीमतों में किसी भी बदलाव को लागू करती हैं। बीते 16 अगस्त के बाद दो दिन बुधवार 19 अगस्त और 25 अगस्त को छोड़ दिया जाए तो शेष दिनों पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई थी।