पत्रकार हित में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करेगी देवभूमि पत्रकार यूनियन
देहरादून। राजधानी देहरादून सहित उत्तराखण्ड प्रदेश में पत्रकारों की एक दर्जन से अधिक संस्थायें सक्रिय हैं व सभी यूनियनें पत्रकार हित को समर्पित होने का दावा करती हैं। इसी संदर्भ में देवभूमि पत्रकार यूनियन ने पत्रकार हित में अग्रणी भूमिका निभाने का संकल्प लिया है।
विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा पत्रकारिता दिवस पर
विजय जायसवाल एवं डा0 एम0एन0 बड़ोनी की संयुक्त अध्यक्षता व वरिष्ठ पत्रकार डा0 वी0डी0 शर्मा के संचालन में सम्पन्न बैठक में तय किया गया कि आगामी 30 मई को पत्रकारिता दिवस को समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। समारोह में साहित्य पत्रकारिता, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पत्रकारिता क्षेत्र में उल्लेखनीय विभूतियों को सम्मानित किया जायेगा।
द्विवार्षिक चुनाव कराने की घोषणा
पारस वैडिंग प्वाइंट में आयोजित इस बैठक में संस्था का द्विवार्षिक चुनाव 15 मई तक कराने का निर्णय लिया गया। इस हेतु आगामी 28 अप्रैल तक सदस्यता का नवीनीकरण तथा नये सदस्यों को बनाने का फैसला भी लिया गया।
इस प्रकार रही उपस्थिति
बैठक में पत्रकारिता दिवस के कार्यक्रम हेतु संयोजक पं0 सुभाष जोशी को सहसंयोजक हर्ष निधि शर्मा को मनोनीत किया गया। जबकि एस0एन0 उपाध्याय, रवि अरोड़ा, अमित आहूजा, राजेश भटनागर, रितुराज गैरोला, शैलेन्द्र सिंह, शशिकान्त मिश्रा, संजय भट्ट, डा0 चन्द्र सिंह तोमर ‘मयंक’, दीपक गुलानी, पूनम अग्रवाल, पं0 रजत शर्मा, वरूण छावड़ा, सोमपाल सिंह, राजेश ध्यानी वह प्रमुख शख्सियत रहे जिन्होंने बैठक में शिरकत कर महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।