अब भाजपा में हैं ‘सचिन पायलट’, कांग्रेस नेता पीएल पुनिया का बयान
राजस्थान में जारी सियासी हलचल के बीच कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने बड़ा बयान दिया है। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पीएल प्रभारी ने कहा है कि सचिन पायलट अब बीजेपी में हैं। पीएल पुनिया का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब राजस्थान में सचिन पायलट बगावती तेवर दिखा रहे हैं। इस कारण गहलोत सरकार पर खतरा मंडरा रहा है।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी छत्तीसगढ़ के प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया ने कहा है कि सचिन पायलट अब भारतीय जनता पार्टी में हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी के प्रति भाजपा का रवैया कैसा है। हमें भाजपा से प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस पार्टी में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाता है।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू
इस बीच सूत्रों ने जानकारी दी है कि राजस्थान में गहलोत के आवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में कांग्रेस के 90 विधायक मौजूद हैं। फिलहाल ये बैठक चल रही है।