देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.15 लाख से अधिक वर्ल्ड रिकॉर्ड नए मामले सामने आए
नई दिल्ली, देश में कोरोना वायरस की दूसरी कहर तेजी से बढ़ती जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण से देश में हर दिन रिकॉर्डतोड़ मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना ने एक बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ दिया है। देश में बीते एक दिन में कोरोना के 3.86 लाख से अधिक कोरोना केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,86,452 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3498 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।
कोरोना संक्रमण के रिकार्डतोड़ मामले सामने आने से अब तक इस महामारी की चपेट में आने वालों की संख्या ब़़ढकर 1,87,54,925 हो गई। वहीं इस दौरान 3,501 और लोगों की मौत से मरने वालों की संख्या ब़़ढकर 2,08,313 हो गई। फिलहाल देश में 31,69,169 सक्रिय मामले हैं। इस दौरान 2,87,081 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,53,69,362 हो गई है।
भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 7 अगस्त को 20 लाख के पार हुई थी। इसके बाद 16 सितंबर को 50 लाख। और 19 दिसंबर को एक करो़़ड के पा हुई थी। जबकि 1.50 का आंक़़डा इसी 19 अप्रैल को पार हुआ।
आइसीएमआर के अनुसार के अनुसार, 28 अप्रैल तक देश में 28,63,92,086 नमूनों की कोरोना जांच की जा चुकी है। बुधवार को 19,20,107नमूनों का परीक्षण किया गया। देश में जिन 3,501 और लोगों की मौत हुई उनमें से सबसे ज्यादा 771 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके बाद दिल्ली में 395, छत्तीसग़़ढ में 251 लोगों की मौत हुई।
सर्वाधिक नए केस वाले राज्य
राज्य नए मामले कुल संक्रमित ([लाख में)]
महाराष्ट्र 66,159 45.39
उत्तर प्रदेश 35,104 12.17
केरल 38,607 15.33
कर्नाटक 35,024 14.74
दिल्ली 24,235 11.22
छत्तीसगढ़ 15,804 7.13
राजस्थान 17,269 5.80
गुजरात 14,327 5.53
तमिलनाडु 17,897 11.48
मध्य प्रदेश 12,762 5.50