उत्तराखण्ड
मेधावी छात्र – छात्राओं को सम्मानित एवं खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को कल पुरुस्कृत करेंगे कैबिनेट मंत्री अरविंद पान्डेय
नैनीताल । प्रदेश के खेल, युवा कल्याण, शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डे 30 मई (बुधवार) को प्रातः 11 बजे नैनीताल क्लब शैले हाॅल में उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इन्टर मीडिएट बोर्ड परीक्षा 2018 में कुमाऊ के मैरिट में आये छात्र-छात्राओं का सम्मानित करेंगे एवं युवक कल्याण द्वारा आयोजित खेल महाकुम्भ में प्रथम व द्वितीय आये धावकों को स्कूटर व साईकिल वितरित करेंगे।
जानकारी देते हुये जिला युवा कल्याण अधिकारी दीप्ति जोशी ने बताया कि खेल महाकुम्भ में विजयी जनपद के विकास खण्ड भीमताल की पूजा, हल्द्वानी की उत्कर्षा पांडे, धारी की सुनीता बिष्ट, ओखलकाण्डा की पूजा चैहान, हल्द्वानी के नीरज शर्मा, कोटबाग के भारतेन्दु जोशी, रामनगर के बब्लू सिंह, व ओखलकाण्डा विकास खण्ड के गोपाल सिंह को पुरस्कृत करेंगे।