उत्तराखण्ड

मन्डलायुक्त का पुलिस को पयर्टको से मित्रवत व्यवहार का निर्देश

नैनीताल। आयुक्त कुमायूॅ मण्डल श्री राजीव रौतेला द्वारा द्वारा देर सांय मण्डल की कानून व्यवस्था की पुलिस महकमे के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में मण्डलभर के जिलाधिकारी भी मौजूद थे।
आयुक्त श्री रौतेला ने पुलिस महकमे के अधिकारियों से कहा कि वह मित्रवत व्यवहार करें तथा पर्यटकों एवं जनसाधारण के बीच मार्ग दर्शक एवं सहयोगी के रूप में कार्य करें। उन्होंने कहा कि पर्यटक सीजन प्रारम्भ हो चुका है देश-दुनियां के पर्यटकों की आमद मण्डल में बड़ी है ऐसे में पुलिस को चाहिये कि वे मुस्तैद रहकर यातायात को सुचारू बनाये रखें किसी भी प्रकार के वाहनों का जाम न लगने दिया जाय। पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की निगरानी एवं धरपकड़ के लिये नियमित पैट्रौलिंग व गस्त बढ़ाये। साथ ही बाहर से आने वाले वाहनों की नियमित चैकिंग कर ड्रग्स एवं अवैध शराब की आमद को भी प्रतिबंधित करें इसके साथ ही पर्यटक सीजन में वाहन दुर्घटनायें भी बढ़ती हैं ऐसे में पुलिस को चाहिये कि वे ओवर लोडिंग तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आते हुये कानूनी कार्यवाही करें तथा सड़क सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु साइनेज आदि भी मार्गो पर लगायें।
श्री रौतेला ने कहा कि जल्द ही पाक रमजान का महीना प्रारम्भ होने जा रहा है। ईद का पर्व एवं रमजान मण्डलभर में शांतिपूर्ण संपन्न हो इसके लिये मण्डलस्तर पर कार्यरत सभी थानों में सीओ व एसडीएम अमन कमेटी की बैठक आयोजित कर लें तथा सभी से रमजान, ईद व अन्य त्यौहारों मंे सहयोग की अपील भी कर लें।
आईजी कुमायूॅ परिक्षेत्र पूरन सिंह रावत ने बताया कि मण्डल में तराई के जनपदों को छोड़कर पूर्णतः कानून व्यवस्था दुरूस्त है। नैनीताल के भावर व उधमसिंह नगर जनपदों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिये पुलिस महकमा पूर्ण तत्परता से कार्यरत है। श्री रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार के अनुसार 2020 तक सड़क दुर्घटनाओं को न्यूनतम स्तर पर लाना है इसके लिये पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, वहीं ड्रग्स के दुष्प्रभावों के संबंध में मण्डलभर के विद्यालयों में पुलिस जाकर विद्यार्थियों के बीच जाकर जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रही है।
बैठक में जिलाधिकारी जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन, बैठक में जिलाधिकारी नैनीताल विनोद कुमार सुमन, डा.नीरज खैरवाल, डा.अहमद इकबाल,ईवा आशीष श्रीवास्तव, रंजना राजगुरू, ़ सी रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी, डा.सदानन्द दाते, पी रेणुका देवी, रामचन्द्र राजगुरू, धीरेन्द्र गुंज्याल के अलावा अपर आयुक्त संजय खेतवाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button