एएनआइ के मुताबिक कोटा से बाजेपी के सांसद ओम बिड़ला अगले लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) हो सकते हैं।
नई दिल्ली,लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) के नाम को लेकर चल रहा सस्पेंस अब लगभग खत्म हो गया है। एएनआइ के मुताबिक कोटा से बाजेपी के सांसद ओम बिड़ला (Om Birla) अगले लोकसभा अध्यक्ष हो सकते हैं। माना जा रहा है कि ओम बिड़ला लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर आज नामांकन कर सकते हैं। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष के लिए भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम की अटकलें थी।
बीजेपी सांसद ओम बिड़ला ने वर्किंग प्रेजिडेंट जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है, मैं सिर्फ एक कार्यकर्ता के रूप में मिलने गया था। वहीं, ओम बिरला की पत्नी अमिता बिड़ला ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व और खुशी का क्षण है। इसके लिए हम कैबिनेट के बहुत आभारी हैं।
बता दें कि सांसद बनने से पहले ओम बिड़ला तीन बार कोटा सीट से विधायक भी रह चुके हैं। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बिड़ला ने कोटा संसदीय सीट से कांग्रेस के राम नारायण मीणा को 2.5 लाख से अधिक मतों से हराया था।