उत्तराखण्ड

केदारनाथ में हैली सेवाओं में मनमाने किराये का शासन ने लिया संज्ञान, जारी किए हैल्प लाइन नम्बर

देहरादून। अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन श्री ओमप्रकाश ने कहा कि उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा निजी हैली प्रदाताओं के माध्यम से जनपद रूद्रप्रयाग की मंदाकिनी वैली के गुप्तकाशी, फाटा एवं सिरसी स्थित हैलीपैडों से श्री केदारनाथ धाम के लिए हैलीकाॅप्टर शटल सेवा संचालित की जा रही है। इन सेवाओं के लिए सेवा प्रदाता एवं किराया निर्धारित किया गया है।

अपर मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश ने बताया कि गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए ऐरो ट्रांस भारत एवं आर्यन एविएशन सेवा प्रदान करेगी जिसका किराया 7300 रूपये निर्धारित किया गया है। फाटा से केदारनाथ के लिए पवन हंस, यू.टी. एअर एवं पिनाॅकल एविएशन सेवा प्रदाता है, जिसका किराया 6700 निर्धारित किया गया है। जबकि सिरसी से केदारनाथ के लिए हिमालयन, हैरीटेज एवं ग्लोवल वैक्ट्रा एविएशन सेवाएं प्रदान करेंगी जिसका किराया 6350 रूपये होगा। उन्होंने कहा कि इन यात्राओं हेतु 70 प्रतिशत आॅनलाईन एवं 30 प्रतिशत टिकट बुकिंग की व्यवस्था की गई है।

अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन ने बताया कि यदि किसी निजी सेवा प्रदाता एवं उनके एजेण्ट या अन्य किसी द्वारा श्री केदारनाथ धाम हेतु संचालित हैलीकाॅप्टर सेवा हेतु निर्धारित दर से अधिक किराया वसूल किया जाता है तो इसकी शिकायत कर सकते हैं।

यह शिकायत अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन विभाग के फैक्स नम्बर 0135-2714106, वरिष्ठ निजी सचिव अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन श्री जे.सी. गुणवन्त के मोबाईल नम्बर 9927699882 अथवा ई-मेलjcgunwant1972@gmail.com , वरिष्ठ निजी सचिव अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन श्री डी.एल.सेमवाल के मोबाईल नम्बर 9927699376 अथवा ई-मेल semwal.darshan@gmail.com पर कर सकते हैं। इसके अलावा जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग के दूरभाष नम्बर 01364-233300, 01364-233352, फैक्स नम्बर-01364-233380 एवं मोबाईल नम्बर 8859504001 ई-मेलdmrudrapryag@gmail.com , जिलाधिकारी हरिद्वार के दूरभाष नम्बर 01334-239440, फैक्स नम्बर-01334-239380, मोबाईल नम्बर-9458977777 अथवा ई-मेल dm-har-ua@nic.in, तथा जिलाधिकारी देहरादून के दूरभाष नम्बर 0135-2622389, फैक्स नम्बर-0135-2720025, मोबाईल नम्बर-753602222 अथवा ई-मेलdehradundm@gmail.com, पर की जा सकती।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button