nationalराजनीतिक

JK Panchayat Polls 2018: तीसरे चरण का मतदान जारी, कठुआ में आतंक का साया

जम्मू। पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए किश्तवाड़, डोडा, रामबन, ऊधमपुर, कठुआ, राजौरी, पुंछ, कुपवाड़ा, बांडीपोरा, बारामूला, गांदरबल, बड़गाम, शोपियां, कुलगाम, कारगिल व लेह जिलों में मतदान शुरू हो गया है। इन सीटों पर कुल 5239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें 358 सरपंच प्रत्याशी, 1652 पंच प्रत्याशी शामिल हैं। हालांकि चुनावों से पहले ही कई जिलों में 96 सरपंच व 1437 पंच निर्विरोध चुने भी जा चुके हैं। जम्मू संभाग में पिछले दो चरणों की तरह मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

जम्मू संभाग की बात करें तो पहले दो घंटों में यहां करीब 32 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है जबकि कश्मीर संभाग में अलगाववादी नेताओं के घाटी बंद के आह्वान, शुक्रवार को सुरक्षाबलों द्वारा मारे गए छह दुर्दांत आतंकवादियों के बाद तनावपूर्ण हालात के बावजूद लोग अपने घरों से बाहर निकल मतदान केंद्रों में वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। यहां भी अभी तक मतदान 27  प्रतिशत तक हो चुका है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि मतदान केंद्रों में अभी तक इक्का-दुक्का लोग ही पहुंच रहे हैं। वहीं लद्दाख संभाग में भी कड़ाके की ठंड व बर्फबारी के बीच काफी संख्या में लोग मतदान केंद्रों में वोट डालने के लिए आ रहे हैं।

पंचायत चुनाव की इस प्रतिक्रिया को प्रभावित करने के लिए सीमा पार से भी प्रयास हो रहे हैं। पंजाब के गुरदासपुर जिले के तारागढ़ सीमा क्षेत्र से शुक्रवार देर शाम आतंकियों की घुसपैठ और बमियाल क्षेत्र में कार छोड़ जम्मू की तरफ भागे पांच संदिग्धों की सूचना पर कठुआ जिले में हाई अलर्ट कर दिया है। मतदान केंद्रों पर भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। सुरक्षा बल क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है। मतदान केंद्रों की ओर जाने वाले वाहनों व लोगों की गहनता से पूछताछ व चैकिंग की जा रही है। पुलिस ने पंजाब सीमा से सटे सभी रास्तों और नाकों पर भी चौकसी बढ़ा दी है। एसएसपी श्रीधर पाटिल ने जिले में अतिरिक्त चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।

कठुआ जिले के जिन दो ब्लॉक किडिय़ां गंडयाल और नगरी में पंचायती चुनावों को लेकर मतदान हो रहा है वह पंजाब सीमा से सटे हुए हैं। नगरी क्षेत्र पंजाब के पठानकोट और गुरदासपुर से सटा है। वहीं किडिय़ां गंडयाल की दो पंचायतें भी पठानकोट जिले से सटी हैं। ऐसे में वहां भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

कठुआ जिला के चार ब्लाक में 78 प्रतिशत मतदान पहुंचा

जिला कठुआ के चार ब्लाक दोपहर अभी तक कुल 61889 मतदाताओं में से 47134 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अब तक यहां कुल मिलाकर 78 प्रतिशत मतदान हो चुका है। बसोहली ब्लाक के कुल 14062 मतदाताओं में से 10215 मतदाताओं सहित 72.80 प्रतिशत मतदान हो चुका है। भूंड ब्लाक के कुल 10901 मतदाताओं में से 7455 मतदाताओं सहित 69.26 प्रतिशत मतदान हुआ है। कीड़ियां गंडयाल ब्लाक के कुल 17849 मतदाताओं में से 14177 मतदाताओं सहित 79.83 प्रतिशत मतदान हुआ। नगरी ब्लाक के कुल 19077 मतदाताओं में से अब तक 15299 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। यहां 80.02 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जिला ऊधमपुर के दो ब्लाक में मतदान 75.30 प्रतिशत पहुंचा

जिला ऊधमपुर के चानुंता और चिनैनी ब्लाक में मतदान 75.30 प्रतिशत तक पहुंच गया है। चानुंता ब्लाक के सात पंचायतों में कुल 10589 मतदाताओं में 7591 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर दिया है। यहां मतदान 72 प्रतिशत हो चुका है। वहीं चिनैनी के 25 पंचायत हल्कों के कुल 31954 मतदाताओं में से अभी तक 24444 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। यहां अभी तक 76.50 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इन दोनों ब्लाक में कुल 42543 मतदाता हैं, जिनमें से अभी तक 30235 मतदाताओं ने वोट डाल दिए हैं।

जिला किश्तवाड़ के चार ब्लाक में 70 प्रतिशत मतदान पहुंचा

किश्तवाड़ जिला के चार ब्लाक दोपहर कुल 60002 मतदाताओं में से अभी तक 38650 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और अब तक यहां 70 प्रतिशत मतदान हो चुका है। द्रबशाला ब्लाक में कुल 20398 मतदाताओं में से 13225 मतदाताओं सहित 65.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। इंद्रवाल ब्लाक में कुल 11012 मतदाताओं में से 8085 मतदाताओं सहित 73.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुगल मैदान ब्लाक के कुल 17439 मतदाताओं में से 9755 मतदाताओं सहित 56.82 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि नागसीनि ब्लाक के कुल 11153 मतदाताओं में से 7615 मतदाताओं सहित 69.65 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिला राजौरी के दो ब्लाक में दोपहर 12 बजे तक 60.97 प्रतिशत मतदान हुआ

जिला राजौरी के दो ब्लाक में कुल 51618 मतदाताओं में से 31473 मतदाताओं ने अभी तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर दिया है। इन दोनों ब्लाक में कुल 60.97 प्रतिशत मतदान हुआ है। राजौरी ब्लाक में 23 सरपंच और 191 पंचों के भविष्य का फैसला 30242 मतदाताओं के हाथ में है। इस ब्लाक में अभी तक 18508 मतदाताओं सहित 61.20 प्रतिशत मतदान हुआ है। डांगरी ब्लाक में 17 सरपंच और 129 पंच चुनावी मैदान हैं। ब्लाक के कुल 21376 मतदाताओं में 12965 मतदाताओं सहित 60.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।

वहीं कश्मीर संभाग के सात जिलों में हो रहे पंचायती चुनाव में अभी तक 26.3 प्रतिशत मतदान हो चुका है। गांदरबल में सबसे कम 7.3 प्रतिशत और कुपवाड़ा में सबसे अधिक 38.04 प्रतिशत मतदान हुआ है। बड़गाम में 22.7 प्रतिशत, बारामूला में 7.5 प्रतिशत, हंदवाड़ा में 27.4 प्रतिशत, बांडीपोरा में 33.2 प्रतिशत, सोपोर में 11.9 प्रतिशत मतदान हुआ है। लद्दाख संभाग के लेह और कारगिल में 27.3 प्रतिशत मतदान हो चुका है। लेह में 24.9 प्रतिशत और कारगिल में 32.5 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button