देहरादून में दिलाराम से जाखन तक अतिक्रमण पर चली जेसीबी
देहरादून। दिलाराम चौक से जाखन तक प्रशासन की टीम ने सड़क, फुटपाथ और नाली तक किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया। इस दौरान 10 ट्रक सामान जब्त किया गया। टीम ने दिलाराम चौक पर 20 दुकानों को दो दिन के भीतर अपना अतिक्रमण हटाने का समय दिया है। अब रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को जाखन से अभियान चलाया जाएगा।
दून में अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई पिछले कुछ माह से थम गई थी। शुक्रवार को शासन में जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन समेत अन्य अधिकारियों की बैठक हुई। इस बैठक में अतिक्रमण के खिलाफ तेजी से अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। इसके बाद जिलाधिकारी ने नगर निगम, सभी एसडीएम, एमडीडीए, लोनिवि के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में लिए गए निर्णय के बाद शनिवार को एसडीएम सदर कमलेश मेहता के नेतृत्व में टीम दिलाराम चौक पहुंची। यहां जून 2018 में लगाए गए लाल निशानों को देखा गया। साथ ही फुटपाथ, नाली, सड़क पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया। यहां अतिक्रमण हटाते वक्त नगर निगम की टीम के साथ स्थानीय व्यापारियों ने धक्का-मुक्की करते हुए विरोध किया।
मगर, पुलिस की सख्ती के चलते जेब्रा फोर्स ने फुटपाथ और नाली पर सजाए गए सामान को जब्त कर लिया। यहां एक किचन कॉनर, जूस कॉनर, गैराज आदि पर भी कार्रवाई की गई। हालांकि इसके बाद पक्की दुकानों पर जेसीबी चलाने की बारी आते ही व्यापारियों ने एसडीएम के सामने हाथ जोड़ दिए।
व्यापारियों ने कहा कि साहब पीछे छोड़ दिया, मेरा तोड़ दिया। इस पर एसडीएम ने व्यापारियों को दो दिन का समय देते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा। एसडीएम कमलेश मेहता ने बताया कि दिलराम चौक से राजपुर रोड पर करीब 54 से ज्यादा स्थानों पर ठेली, खोमचे आदि कच्चे अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान 10 ट्रक सामान जब्त किया गया। इस मौके पर सीओ सिटी शेखरचंद सुयाल, एसओ डालनवाला राजीव रौथाण, नगर निगम की टीम आदि शामिल रहे।
लाल निशान तलाशने लगी टीम
हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान लगाए गए लाल निशान व्यापारियों ने मिटा दिए हैं। दिलाराम चौक पर शनिवार को अभियान शुरू हुआ तो सबसे पहले लाल निशान देखे गए। इस पर निगम की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी।
धर्मपुर में मॉल की पार्किंग ध्वस्त
धर्मपुर में एलआइसी बिल्डिंग के बगल में शिवालिक होटल संचालक ने नगर निगम की आधी जमीन पर पार्किंग बना दी। इसकी सूचना मिलते ही निगम की टीम जेसीबी मशीन के साथ वहां पहुंची। टीम ने मॉल की पार्किंग में लगी टाइल्स और दूसरे निर्माण पर जेसीबी से उखाड़ दिया। नगर निगम की उपनगर आयुक्त सोनिया पंत ने बताया कि मॉल संचालक ने पूरी पार्किंग निगम की जमीन पर बनाई है। इस संबंध में संचालक को नोटिस जारी किया गया था।