national

जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक दहशतगर्द ढेर

जिला अंतनाग के मोमन हाल अरवानी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकवादी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। ये आतंकी किस संगठन से संबंधित था, इस बारे में भी पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। इलाके में अभी भी एक से दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

अनंतनाग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अपना शिकंजा कसते हुए सुरक्षाबलों ने आज सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर जिला अनंतनाग के मोमन हाल अरवानी इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। आज सुबह जैसे ही सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश शुरू की तभी इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। हालांकि जवाबी कार्रवाई से पहले सुरक्षाबलों ने छिपे हुए आतंकवादियों को आत्मसपर्मण करने के लिए कहा परंतु उन्होंने हथियार डालने से इंकार कर दिया।

सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों की गोलीबारी का जवाब देना शुरू कर दिया। इस दौरान एक आतंकवादी को मार गिराया गया। सुरक्षाबलों का अभियान अभी भी जारी है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत है।

आपको जानकारी हो कि गत बुधवार को आतंकवादियों ने श्रीनगर में दो अलग-अलग हमलों में एएसआइ समेत दो लोगों की हत्या कर दी थी। पहला हमला दक्षिण कश्मीर के बिजबेहाड़ा इलाके में किया गया था। आतंकवादियों ने घात लगाकर असिस्टेंट पुलिस सब इंस्पेक्टर पर गोलियां बरसाई जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में एएसआई इलाज के दौरान बलिदान पा गए।

उसके आधे घंटे के भीतर आतंकवादियों ने दूसरा हमला एक आम नागरिक पर किया। श्रीनगर के डाउन-टाउन इलाके में आतंकवादियों ने घर के बाहर खड़े एक व्यक्ति राउफ को मौत के घात उतार दिया। इन दोनों वारदातों की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के हिट स्क्वाड कहे जाने वाले आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट टीआरएफ ने ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button