जगमोहन राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोमुख का गंगाजल किया भेंट
कर्नाटक के तुमकुर में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के दो प्रगतिशील किसानों को कृषि कर्मण पुरस्कार दिया तथा दो-दो लाख की सम्मान राशि दी गई। इन किसानों में एक किसान उत्तरकाशी जनपद की भटवाड़ी तहसील के गोरसाली गांव निवासी जगमोहन राणा और दूसरी किसान बागेश्वर जनपद की कपकोट तहसील की कौशल्या देवी हैं। सम्मान समारोह के दौरान गोरसाली गांव के जगमोहन राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोमुख से लाया गया गंगाजल भी भेंट किया।
जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर गोरसाली गांव खुशहाली का प्रतीक है। इस खुशहाली को लाने वाले कोई नेता नहीं बल्कि इस गांव के कर्म योगी। इनके कर्म योग से न सिर्फ इस गांव की खूबसूरती बढ़ती है बल्कि औरों को भी उन्नति की राह बताती है। इन्हीं किसानों में प्रगतिशील किसान जगमोहन राणा हैं, जो पिछले 20 सालों खेती किसानी कर रहे हैं।
वर्तमान में जगमोहन राणा गेहूं, मटर, आलू, मंडुवा, लाल धान सहित सब्जी उत्पादन भी कर रहे हैं। 2017 में जगमोहन राणा को किसान भूषण का सम्मान भी मिला। इस बार उत्तराखंड कृषि विभाग ने गेहूं के बेहतर उत्पादन के लिए जगमोहन राणा का नाम कृषि कर्मण पुरस्कार के लिए भेजा। गुरुवार को कर्नाटक के तुमकुर में जब जगमोहन राणा को जब प्रधानमंत्री ने पुरस्कार देते हुए बधाई दी तो जगमोहन राणा ने प्रधानमंत्री से कहा कि वे उनके लिए गोमुख से गंगा जल लाए हैं।
सुरक्षा कारणों से यहां तक नहीं ला सके। इसके बाद प्रधानमंत्री ने एक अधिकारी को जगमोहन राणा के साथ भेजा तथा गंगा जल मंगवाया। जगमोहन राणा ने कहा कि जब वे नवंबर में गोमुख गए थे तब गोमुख से गंगा जल लेकर आए थे। वहीं, जगमोहन राणा को कृषि कर्मण पुरस्कार मिलने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ङ्क्षसह रावत, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, कृषि निदेशक गौरीशंकर, भटवाड़ी ब्लाक की प्रमुख विनीता रावत ने बधाई दी है।