उत्तरप्रदेश
जबरदस्त विस्फोट में चीथड़े उड़े युवक के
(गिरजाशंकर अग्रवाल द्वारा)
कोंच/उरई। जनपद मुख्यालय उरई के व्यस्ततम क्षेत्र अम्बेडकर तिराहे के निकट मामू-भांजे की मजार के पास हुए एक जबरदस्त विस्फोट से युवक के चीथड़े उड़ गये। प्रारम्भिक सूचना के अनुसार गैस बैल्डिंग करते समय अचानक कार्बेट फट जाने से विस्फोट हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।