business

सोने की कीमतों में आई बढ़ोतरी, और चांदी में देखी गिरावट, जानिए भाव

सोने के वायदा भाव में शुक्रवार को तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर तीन अप्रैल 2020 का सोने का वायदा भाव शुक्रवार सुबह 88 रुपये के उछाल के साथ 42,473 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, पांच जून 2020 का सोने का वायदा भाव शुक्रवार सुबह 103 रुपये की तेजी के साथ 42,701 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

उधर चांदी के वायदा भाव में शुक्रवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मई 2020 का चांदी का वायदा भाव शुक्रवार सुबह 0.75 फीसद या 348 रुपये की गिरावट के साथ 46,310 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। पांच मार्च 2020 की चांदी के वायदा भाव की बात करें, तो यह शुक्रवार सुबह 0.84 फीसद या 388 रुपये की गिरावट के साथ 45,792 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

वहीं, वैश्विक स्तर पर सोने और चांदी के वैश्विक हाजिर भाव में शुक्रवार सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर गिरावट देखने को मिल रही थी। ब्लूमबर्ग के अनुसार, इस समय सोने का हाजिर भाव 0.35 फीसद या 5.69 डॉलर की गिरावट के साथ 1,639.32 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। दूसरी तरफ चांदी का हाजिर भाव 1.29 फीसद या 0.23 डॉलर की गिरावट के साथ 17.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

चीन से बाहर कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या में तेजी के चलते ग्लोबल इकोनॉमिक ग्रोथ पर मंडरा रहे संकट के बादलों के कारण आज शुक्रवार को इक्विटी बाजारों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार सुबह 1100 अंक और एनएसई का निफ्टी 330 अंक की गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा था।

कोरोना वायरस के चीन के बाहर साउथ कोरिया, इटली और मध्य एशिया में तेजी से फैलने के चलते क्रूड ऑयल की कीमतें एक साल से भी अधिक के न्यूनतम स्तर पर आ गई हैं। भारतीय रुपया भी आज भारी गिरावट के साथ खुला है। यह एक डॉलर के मुकाबले 38 पैसे की गिरावट के साथ 71.93 पर खुला है। क्रूड ऑयल और इक्विटी बाजारों में भारी गिरावट के चलते सोने की हाजिर कीमतों में बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है, क्योंकि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती की आशंका के चलते निवेशकों के लिए सोना सेफ हैवन के रूप में और मजबूत हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button