national

राजस्थान में रविवार को कोरोना संक्रमण के 18298 नए मामले आए जबकि 159 रोगियों की मौत

जयपुर, राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18298 नए मामले सामने आए, 11262 रिकवर हुए और 159 मौतें हुईं हैं। सक्रिय मामले 1,89,178 हैं। कुल 4,40,215 रिकवर हुए। कोरोना से 4,558 की मौत हुई है। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के नित नए मामले सामने आ रहे हैं। इससे पहले शनिवार को प्रदेश में 17,652 संक्रमित मिलने के साथ ही 160 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 82 हजार 301 है। शनिवार को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर 11,676 लोगों को अस्पतालों से घर भेज दिया गया। अब तक कुल छह लाख 15 हजार 653 संक्रमित मिलने के साथ ही 4399 लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा संक्रमित 3441 जयपुर जिले में मिले हैं। सबसे ज्यादा 54 मौत भी यहीं हुई है। पीड़ितों की बढ़ती संख्या के बीच बीकानेर जिला कलेक्टर ने आसपास के जिलों से कहा है कि वे अपने यहां के मरीजों को हमारे यहां नहीं भेजे। बीकानेर जिले के लोगों के लिए ही अब सुविधाएं कम पड़ने लगी है।

दरअसल, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, चूरू आदि जिलों के साथ ही हरियाणा से बढ़ी संख्या में मरीज पिछले कुछ दिनों में बीकानेर पहुंचे हैं। भरतपुर में जिले सहित पास के उत्तर प्रदेश और हरियाणा से बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं। इस कारण संसाधनों की कमी महसूस की जा रही है। यहां प्रशासन ने मरीजों को तीन भागों में बांटा है। अब इन्हें कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग भर्ती किया जाएगा। रेड कैटेगरी में वे मरीज होंगे, जिनकी स्थिति ज्यादा खराब है। ब्लैक लेबल में वे होंगे, जिनकी हालात ज्यादा गंभीर नहीं है। ग्रीन कैटेगरी में वे होंगे, जिनकी स्थिति सही है। उधर, ऑक्सीजन की कमी को लेकर केंद्र सरकार ने प्रदेश का कोटा बढ़ाया है। अब राज्य को 100 मैट्रिक टन अतिरिक्त ऑक्सीजन मिलेगी। ये ऑक्सीजन पश्चिम बंगाल में बने सेल के प्लांट और ओडिसा में बने टाटा के प्लांट से आएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button