उत्तरप्रदेश

अगले चार से छह हफ्तों में कानपुरवासी अपनी मेट्रो में सफर कर सकेंगे: सीएम योगी

लीजिए आ गया वो ऐतिहासिक पल, जिसका बेसब्री से इंतजार था। दिसंबर अंत तक यात्रियों को सवारी कराने की शुरुआत से पहले बुधवार से कानपुर मेट्रो ट्रायल रन के लिए दौड़ेगी। सुबह 9.35 बजे शहर पहुंचने के बाद इस पल का साक्षी बनने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9.50 से 10.20 बजे तक पालीटेक्निक स्थित मेट्रो के डिपो में रहेंगे। वह बटन दबाकर पहले कारिडोर में मेट्रो को ट्रायल रन के लिए रवाना करेंगे।

ट्रायल रन पर निकलने के साथ ही कानपुर मेट्रो नए प्रयोगों-खूबियों के साथ नए कीर्तिमान रचेगी और देश में सबसे तेजी से बनने वाली लखनऊ मेट्रो के नाम दर्ज रिकार्ड (दो साल दो माह में प्राथमिक कारिडोर पूरा होने का) को भी तोड़ेगी। लखनऊ के मुकाबले कानपुर मेट्रो का काम सबसे तेज दो साल से भी कम में हुआ है। ट्रायल रन शुरू होने के साथ रिसर्च एंड डिजाइन स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) मेट्रो ट्रेन की औपचारिक रूप से टेस्टिंग शुरू कर देगा। मुख्यमंत्री मेट्रो के अंदर जाकर निरीक्षण भी करेंगे। मेट्रो परियोजना की लागत 11 हजार, 076 करोड़ रुपये है। आइआइटी से मोतीझील तक पहले चरण में मेट्रो चलनी है। इसके आगे भूमिगत ट्रैक बिछाने के लिए खोदाई हो रही है। मुख्यमंत्री शहर में 2.55 घंटे रहेंगे। वह 12.30 बजे चकेरी एयरपोर्ट से मथुरा के लिए रवाना होंगे। वैसे तो मुख्यमंत्री को सुबह हेलीकाप्टर से चंद्रशेखर आजाद कृषि विवि स्थित हेलीपैड पर उतरना है, लेकिन मौसम खराब हुआ तो वह सीधे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से जीटी रोड होते हुए मेट्रो यार्ड पहुंचेंगे। मंगलवार शाम उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव पालीटेक्निक डिपो पहुंचे और तैयारियों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री गुजरात से पहले आई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। डिपो में सभा को संबोधित करेंगे, इसमें करीब पांच सौ लोगों को आमंत्रित किया गया है। मंडलायुक्त डा. राजशेखर, पुलिस आयुक्त असीम अरुण, डीएम विशाख जी अय्यर ने भी श्याम नगर, मेट्रो यार्ड की तैयारियों का जायजा लिया।

  • सुबह 10:40 पर मुख्यमंत्री मेट्रो डिपो पहुंचे। जहां औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, मेट्रो एमडी कुमार केशव ने स्वागत किया।
  • इसके बाद मुख्यमंत्री मुख्य द्वार पर लगे मेट्रो डिपो के माडल को देख रहे थे, मेट्रो एमडी ने उन्हें जानकारी दी।
  •  मुख्यमंत्री नेकोरोना संकट में यूपीएमआरसी की भूमिका को सराहा।
  • मेट्रो एमडी कुमार केशव ने सीएम योगी काे माडल मेट्रो ट्रेन भेंट में दी। सीएम बोले, तय समय सीमा से पहले आइआइटी से मोतीढील का कार्य पूरा करने के लिए यूपीएमआरसी को बधाई देता हूं।
  • एक से डेढ़ माह में कानपुर के सभी नागरिकों को बेहतरीन और अत्यधुनिक सुविधाओं से लैस मेट्रो की सुविधा मिलेगी।
  • काेरोना का खतरा अभी टला नहीं है आैर ऐसे मुश्किल समय में तय समय सीमा से पहले पहले फेज का काम पूरा हो चुका है, यह कहते हुए मुझे अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है। पहले फेज में नौ स्टेशन होंगे।
  • लखनऊ, गाजियाबाद, नाेएडा, ग्रेटर नोएडा जैसी मेट्राे सिटी के साथ ही डेढ़ माह में कानपुर भी जुड़ेगा।
  • कानपुर को मेट्रो की सौगात और पहले मिल जानी थी, लेकिन पिछली सरकारों के नकारात्मक और भ्रष्ट रवैये के कारण ऐसा न हो सका।
  • यूपी के चार शहरों में पहले से ही सफलतापूर्वक मेट्रो चल रही है और अब जल्द ही कानपुर भी इससे जुड़ने वाला है।
  • कानपुर प्रदेश में बड़ी और घनी आबादी वाला औद्योगिक नगर है। मेट्रो के चलने से यहां की जनता को काफी राहत मिलेगी और प्रदूषण नियंत्रण में काफी सहायता मिलेगी।
  • कानपुर के सभी नागरिकों एक से डेढ़ माह में मेट्रो की सुविधा मिल जाएगी और कानपुर उतनी ही तेजी से औद्योगिक रफ्तार को पकड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button