सोने-चादी के भाव में गिरावट, जानिए भाव
सोने-चांदी की कीमतों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिल रही है। इन दोनों ही कीमती धातुओं की घरेलू और वैश्विक कीमतों में मंगलवार सुबह गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव मंगलवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर 60 रुपये की गिरावट के साथ 47,078 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह पांच अक्टूबर 2020 के सोने का वायदा भाव 0.04 फीसद या 19 रुपये की गिरावट के साथ 47,248 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह 0.02 फीसद या 9 रुपये की गिरावट के साथ 47,074 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी मंगलवार सुबह गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 0.36 फीसद या 183 रुपये की गिरावट के साथ 50,428 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।
वैश्विक स्तर की बात करें, तो मंगलवार सुबह सोने के वायदा और हाजिर दोनों भाव में गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.09 फीसद या 1.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1748.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, इस समय सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.16 फीसद या 2.79 डॉलर की गिरावट के साथ 1,736.76 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।