पूर्व सीएम त्रिवेंद्र को दिया जा सकता है उत्तर प्रदेश का प्रभार, पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह से की मुलाकात
राज्य ब्यूरो, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सियासी तजुर्बे का इस्तेमाल भाजपा अब संगठन में करने की तैयारी में है। अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें बतौर चुनाव प्रभारी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी जा सकती है। त्रिवेंद्र पहले भी उत्तर प्रदेश में चुनाव सह प्रभारी की भूमिका निभा चुके हैं। सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद इस तरह की चर्चाओं को बल मिला है।
मार्च 2017 में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने त्रिवेंद्र सिंह रावत को इसी मार्च में अपना चार साल का कार्यकाल पूर्ण होने से कुछ ही दिन पहले पद छोड़ना पड़ा था। इसके बाद से ही माना जा रहा था कि भाजपा उनका उपयोग केंद्रीय संगठन में कर सकती है। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्रिमंडल के फेरबदल से ठीक पहले सियासी गलियारों में यह चर्चा भी रही कि केंद्र में मंत्री बनाकर भाजपा मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की उनकी कसक को दूर कर सकती है। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और उत्तराखंड से नैनीताल के सांसद अजय भट्ट को टीम मोदी में शामिल होने का अवसर मिल गया।
केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौका न मिलने पर माना गया कि पार्टी उनके तजुर्बे को देखते हुए उन्हें संगठन में कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे सकती है। सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भेंट की। हालांकि त्रिवेंद्र ने इन्हें महज शिष्टाचार भेंट ही बताया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री ने उनसे राज्य के राजनीतिक हालात और अन्य विषयों की जानकारी ली। बकौल त्रिवेंद्र, अमित शाह ने उन्हें 15 अगस्त के बाद फिर दिल्ली आने को कहा है।
इन मुलाकातों के बाद इस तरह की चर्चाएं जोर पकड़ गईं कि भाजपा उन्हें संगठन में अहम दायित्व सौंपने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक त्रिवेंद्र को उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। त्रिवेंद्र उत्तर प्रदेश के अलावा झारखंड में भी प्रदेश प्रभारी की भूमिका निभा चुके हैं। 15 अगस्त के बाद फिर अमित शाह से भेंट को इसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री को दी केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य की जानकारीपूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात के दौरान केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी दी। त्रिवेंद्र के मुताबिक उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के सपने के अनुरूप केदारपुरी नए कलेवर में निखर रही है। अब अगले चरण के पुनर्निर्माण कार्यों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कवायद की जा रही है, लेकिन लगातार खराब मौसम इसमें दिक्कतें पैदा कर रहा है। परिस्थितियां सामान्य होते ही इन कार्यों में तेजी आएगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने राजनीतिक मुद्दों के साथ ही अन्य विषयों के संबंध में भी प्रधानमंत्री से चर्चा की।