पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा भाजपा की गुंडागर्दी के खिलाफ कांग्रेस करेगी संघर्ष
किच्छा: कांग्रेस नेता के साथ विधायक समर्थकों द्वारा मारपीट का मामला पूर्व सीएम हरीश रावत के किच्छा पहुंचने के बाद गरमा गया। पूर्व सीएम ने भाजपा की गुंडागर्दी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने को कहा। साथ ही कहा कांग्रेस एकजुट होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर उत्पीडऩ के खिलाफ संघर्ष करेगी।
20 अप्रैल को रुद्रपुर-गदरपुर मार्ग पर उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित वैवाहिक स्थल पर कांग्रेस नेता बंटी पपनेजा के साथ विधायक समर्थकों द्वारा मारपीट के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा किए ट्वीट से माहौल गर्मा गया था। बुधवार दोपहर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस नेता अखिल भारतीय राहुल बिग्रेड के पूर्व सचिव बंटी पपनेजा के निवास पर पहुंच कर स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने विधायक राजेश शुक्ला पर आरोपों की बौछार करते हुए उनकी शह पर ही हमले का आरोप लगाया। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि एसएसपी ऊधमङ्क्षसह नगर से मिल घटना की तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग करने को कहा। हरीश रावत ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ता का उत्पीडऩ करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।