कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, पूछताछ के विरोध में कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ कर रही प्रदर्शन
नई दिल्ली, नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी है। ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। उधर, बुधवार सुबह कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला। राजस्थान के मुख्यंमत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि देश में आज ईडी का आतंक है।
उन्होंने कहा, ‘ईडी का जो तमाशा हो रहा है देश के अंदर, पहले राहुल गांधी जी को बुलाया और आज तीसरे दिन सोनिया जी को बुलाया है। देश में ईडी का आतंक है। देश के अंदर और ये जो आतंक मचा रखा है इसका फैसला जल्दी होना चाहिए। इनका अलग ही तरीका है, तफ्तीश करने का भी, अरेस्ट करने का भी, बयान लेने का भी। इनको एक तरह से सीबीआई से ज्यादा पावर मिली हुई है। ईडी का उपयोग सरकारें गिराने के लिए किया जा रहा है। ईडी सरकारें गिराने का काम कर सकती है, लेकिन मंत्रिमंडल बनाने का काम नहीं कर सकती।’
‘महंगाई, बेरोजगारी पर देश चिंतित’
गहलोत ने आगे कहा, ‘लोकतंत्र किस दिशा में जा रहा है आप सोच सकते हैं, इस रूप में आज महंगाई और बेरोजगारी की जो स्थिति है देश के अंदर उसको लेकर पूरा देश चिंतित है। इन मुद्दों पर संसद के अंदर बहस करने नहीं दिया जाता।’
गहलोत ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी शुरू से ही हमारा मुद्दा है। जयपुर में महंगाई के खिलाफ हमने बड़ा सम्मेलन किया, मीडिया ने कितना दिखाया? मीडिया दबाव में है। मीडिया के मालिक बहुत घबराए हुए हैं। कब ईडी पहुंच जाए, कब इनकम टैक्स पहुंच जाए, यह स्थिति है देश के अंदर। अभी जो आतंक की स्थिति बनी हुई है, वो देशहित में नहीं है। मैं यही कहना चाहता हूं कि सुप्रीम कोर्ट को आगे आकर जल्द फैसला करना चाहिए।
सोनिया गांधी को बुलाने की जरूरत क्यों?
वहीं, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने ईडी द्वारा सोनिया गांधी को बुलाए जाने पर सवाल उठाया है। आजाद ने कहा कि केस एक है, परिवार एक है। अब जब इसी केस में ईडी ने राहुल गांधी जी से घंटों पूछताछ कर ली तो फिर उसी केस में सोनिया गांधी जी को बुलाने की क्या जरूरत है? सोनिया गांधी जी को बार-बार ईडी के दफ्तर बुलाना ठीक नहीं है। कार्रवाई उन्होंने की है, कागजात उनके पास हैं। यह सोनिया गांधी जी की सेहत से खिलावाड़ किया जा रहा है, जो उचित नहीं है।