उत्तराखण्ड

देवभूमि पत्रकार संस्था का पत्रकारिता दिवस समारोह 30 मई को, समारोह में भागीदारी की अपील

देहरादून। उत्तराखण्ड की सर्वप्रतिष्ठित पत्रकार संस्था ‘‘देवभूमि’’ की दोनों विंग ‘यूनियन’ एवं ‘एसोसियेशन’ द्वारा हिन्दी पत्रकारिता दिवस 30 मई को वृहद स्तर पर समारोह आयोजित कर मनाया जा रहा है जिसमें पद्मश्री से सम्मानित विभूतियों से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक के ओजस्वी विचारों से श्रोतागण लाभान्वित होंगे।

-इन विशिष्टजनों का प्राप्त होगा सारगर्भित उद्बोधन
पत्रकारिता दिवस के आयोजनों की श्रंखला में देवभूमि पत्रकार संस्था द्वारा आयोजित पत्रकारिता दिवस समारोह एक मील का पत्थर साबित होगा, क्योंकि समारोह में भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के विद्वतजनों का उद्बोधन प्राप्त होगा। समारोह के अध्यक्ष के रूप में पूर्व मेयर व विधायक विनोद चमोली जी जबकि मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल जी शिरकत करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री से विभूषित डा0 आर0के0 जैन, उद्योगपति डा0 एस0 फारूख, सुप्रसिद्ध समाजसेवी सरदार डी0एस0 मान एवं डा0 संजय गांधी जी उपस्थित रहेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में विश्व संवाद केन्द्र के निदेशक माननीय विजय जी एवं रूड़की के श्री गोपाल नारसन का उद्बोधन प्राप्त होगा। आयोजकों द्वारा प्रसिद्ध पर्यावरण विद चन्दीप्रसाद भट्ट (पद्मश्री), डा0 यशोधर मठपाल (साहित्यकार), डा0 योगेन्द्र नाथ शर्मा, रूड़की (पत्रकारिता), डा0 विजय नौटियाल (स्वास्थ्य), मा0 डी0के0 मिश्रा, निदेशक, अविरल क्लासेज (शिक्षा) को सम्मानित किया जायेगा।

-एम0के0पी0 के सरीन हाॅल में होगा आयोजन
देवभूमि पत्रकार संस्था द्वारा 30 मई को अपराह्न 3.30 बजे महादेवी कन्या इन्टरकालेज, न्यू रोड, देहरादून में आयोजित होगा, जिसमें संस्कृति विभाग के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होगी।

-विशिष्ट विषय पर आधारित है कार्यक्रम
पत्रकारिता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का विषय बेहद सारगर्भित है। आयोजकों द्वारा विचार गोष्ठी का विषय ‘‘समाचारों पर आधार विचार बनाम विचारों पर आधारित समाचार’’ रखा गया है। निसंदेह इस विषय पर प्रबुद्धजनों के विचार पत्रकारगणों को नयी दिशा दिखायेंगे। https://mostbet-games.net/es_cl/

-आमंत्रितों से समारोह में भाग लेने की अपील
उक्त समारोह देवभूमि पत्रकार संस्था की दोनों विंग देवभूमि पत्रकार यूनियन (अध्यक्ष- विजय जायसवाल) एवं देवभूमि जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसियेशन (अध्यक्ष डा0 मित्रानन्द बड़ोनी) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक पं0 सुभाष जोशी, सहसंयोजक सोमपाल सिंह है। संस्था के महासचिव व वरिष्ठ पत्रकार डा0 वी0डी0 शर्मा ने सभी आमंत्रितों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button